Jammu Kashmir Weather: घाटी में बिगड़ा मौसम, श्रीनगर-लेह समेत कई रोड बंद; अगले 24 घंटे तक झमाझम होगी बारिश
श्रीनगर में मौसम खराब होने से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई सड़कें बंद हो गई हैं। श्रीनगर के कई इलाकों में पानी भर गया है और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। घाटी में शनिवार को मौसम के मिजाज और अधिक बिगड़ गए और ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। ताजा बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह,मुगल रोड,बांडीपुर-गुरेज तथा कुपवाड़ा-करनाह रोड यातायात के लिए बंद किए गए हैं।
इधर श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में रातभर हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है जबकि झेलम समेत अधिकांश नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है।
ताजा बर्फबारी व बारिश से तापमान में आभ भारी गिरावट ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है।इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहने की संभावना जताई है।
गौरतलब है कि घाटी में वीरवार शाम से ही मौसम के मिजाज तीखे बने हुए थे, जिस बीच शुक्रवार को भी श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश इलाकों में दिनभर रुक रुक कर बारिश होती रही, जबकि शुक्रवार देर रात मौसम के मिजाज और अधिक तीखे हो गए और निचले इलाकों में बारिश तेज हो गई वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया, जो शनिवार को भी जारी रहा।
गुरजे, तुलेल, जोजिला दर्रा, राजदानाटाप, साधनाटाप, पीर की गली, अफरवट, यूसमर्ग तथा अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में 3-6 इंच ताजा बर्फ रिकॉर्ड की गई। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार उक्त इलाकों में खबर लिखे जाने तक ताजा बर्फ की चादर मोटी होती जा रही था।
बर्फबारी के चलते श्रीगर-लेह,मुगल रोड़,बांडीपुर-गुरेज तथा कुपवाड़ा-करनाह रोड़ बर्फ से पैदा हुई। फिसलन के कारण अहतियातन बंद किए गए हैं। इधर श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में शुक्रवार देर रात से जारी मसूलाधार बारिश का सिलसिला आज दिनभर भी जारी रहा।
लगातार हो रही बारिश के कारण श्रीनगर के कई इलाके जिनमें राजबाग, नटीपोरा, पादशाहीबाग, कुर्सू राजबाग, नौगाम, बरजुल्ला, बेमिना तथा कमरवाड़ी में बारिश का पानी जमा होने से यह इलाके दूसरे इलाकों से कट गए हैं। इसी बीच झेलम समेत अधिकांश नदी नालों का जलस्तर भी लगातार हो रही बारिश के चलते बढ़ गया है। अलबत्ता संंबंधित अधिकारियों के अनुसार सभी जलस्रोतों में पानी का स्तर खतरे के निशान से अभी काफी नीचे है।
वहीं, पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी व निचले इलाकों में हो रही बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है, जिसके चलते मौसम ठंडा हो गया है और ठंड महसूस कर अधिकांश लोगों ने फिर से गर्म कपड़ों का सहारा ले लिया है। श्रीनगर में भी अधिकांश लोग स्वेटर व जाकेट पहने नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में आज अधकितम तापमान - व न्यूनतम 11.8,काजीगुंड में अधिकतम - व न्यूनतम 10.8,पहलगाम में अधिकतम - व न्यूनतम 7.0,कुपवाड़ा में अधिकतम - व न्यूनतम 10.1,कुकरनाग में अधिकतम - व न्यूनतम 10.4 जबकि गुलमर्ग में अधिकतम तापमान - व न्यूनतम 4.0 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया।
इसी बीच बीते चौबीस घंटों के दौरान श्रीनगर में 19.3,काजीगुंड में 15.4,पहलगाम में 13.2,कुपवाड़ा में 11.2,कुकरनाग में 25.2 जबकि गुलमर्ग में 24.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इधर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहने तथा इस बीच कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।