Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में फिर फट सकता है बादल, 8 जिलों में रेड अलर्ट; भारी बारिश के बीच स्कूल बंद

    जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा के कारण ऊधमपुर और रियासी में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और भूस्खलन से मार्ग बाधित हुए। कठुआ में एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के आठ जिलों और कश्मीर के तीन जिलों में अलर्ट जारी किया है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात सामान्य है जबकि रावी नदी में फंसे लोगों को बचाया गया।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:05 AM (IST)
    Hero Image
    J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में फिर फट सकता है बादल। फोटो जागरण

    जागरण टीम, जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी कहीं मूसलधार तो कहीं हल्की वर्षा जारी रही। देर रात तक झमाझम वर्षा से जलभराव रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन, मंगलवार व बुधवार दोपहर तक जम्मू संभाग के आठ जिलों में रेड अलर्ट व कश्मीर के तीन जिलों में अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, भारी वर्षा से ऊधमपुर और रियासी में एक दर्जन से ज्यादा कच्चे मकानों को नुकसान हुआ और भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। कठुआ के बनी में भूस्खलन से एक महिला की मौत हो गई। प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर कठुआ के सहार खड्ड पर बने पुल की मरम्मत कर यातायात को बहाल कर दिया गया है।

    इस पुल को रविवार को बाढ़ से नुकसान हुआ था। वहीं, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रही। इधर, लखनपुर के पास रावी नदी में फंसे तीन व्यक्तियों व एक नाबालिग बच्चे को जम्मू पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इसके अलावा तवी, चिनाब सहित प्रदेश के सभी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।

    अखनूर में चिनाब में सोमवार देर शाम जलस्तर 26 फीट रिकार्ड किया गया। यहां 32 फीट पर अलर्ट है। लोगों को नदियों से दूर रहने की अपील की जा रही है। उधर, माधोपुर बैराज से पाक में 68 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के आठ जिलों जम्मू, ऊधमपुर, सांबा, राजौरी, रियासी, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा में रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश, बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन का खतरा है।

    मौसम को देखते हुए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को मंगलवार को भी बंद रखने का आदेश दिया है। स्कूल शिक्षा निदेशक डा. नसीम जावेद चौधरी की ओर से यह आदेश जारी किया गया। रियासी के कई पर्वतीय इलाकों में रात को वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

    एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस व सभी जिला उपायुक्तों को तैयार रहने को कहा गया है। उधर, कश्मीर के तीन जिलों बड़गाम, कुलगाम व अनंतनाग में भारी वर्षा का अलर्ट है। कठुआ में बनी स्थित सेवा पावर स्टेशन-दो, चमेरा बांध व रणजीत सागर झील के चारों गेट को खोल दिया गया है। बुधवार की शाम को ही मौसम में सुधार आएगा।