Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में अचानक मौसम बदलने से चार की मौत, 48 घंटे बेहद संवेदनशील; स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:53 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को कठुआ में एक वकील की नाले में गिरने से मौत हो गई जबकि रियासी में भूस्खलन से एक चालक की जान चली गई। ऊधमपुर में कार दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को सतर्क रहने और नदियों से दूर रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में अचानक मौसम बदलने से चार की मौत। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनीशल हैं। शनिवार को भी मौसम ने एक वरिष्ठ वकील और मां-बेटे सहित चार लोगों की जान ले ली। कठुआ शहर में ड्रीमलैंड पार्क के पास सड़क पर जलस्तर बढ़ने से एडवोकेट रवि शर्मा की कार साथ लगते नाले में गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियासी जिला में एक माल वाहक वाहन भूस्खलन की चपेट में आने से चालक की मौत व दो लोग घायल हो गए। ऊधमपुर में तेज वर्षा के बीच एक कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से किश्तवाड़ के रहने वाले मां-बेटे की मौत व पति घायल हो गया। दिनभर कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा के बीच नदी-नालों में उफान रहा।

    कश्मीर के बांडीपोरा जिला में राजधान पास में ताजा हिमपात भी हुआ। इस बीच, जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिन जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा, ऊधमपुर, डोडा, अनंतनाग व कुलगाम जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

    श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. मुख्तार अहमद के अनुसार, लगातार बारिश से बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं आ सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने और नदियों-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। आपदा स्थिति में लोगों को मदद के लिए 112 नंबर डायल करने की अपील की गई है। वहीं ऊधमपुर समेत कई जगह वर्षा के कारण कच्चे मकान गिरने की सूचना है।

    छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर बुलाया

    मौसम की चेतावनी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सर्तकता बढ़ा दी है। जम्मू संभाग के सभी जिलों में छुट्टी पर चल रहे स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है और एम्बुलेंस को भी अस्पतालों में तैनात किया गया है।

    जम्मू के स्वास्थ्य निदेशक डा. अब्दुल हमीद जरगर का कहना है कि अस्पतालों को किस भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।