Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभी तो नौगाम ब्लास्ट के सदमे से उबरे नहीं...', बडगाम सड़क हादसे पर CM उमर ने जताया दुख

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 09:10 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूक अब्दुल्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने और घायलों के उचित इलाज का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

    Hero Image

    बडगाम सड़क हादसे पर CM उमर ने जताया दुख। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सड़क हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए और घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री ने बडगाम के दुखद सड़क हादसे पर गहरा सदमा और संवेदना व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता तथा घायलों को उचित चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराई जाए। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

    क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

    नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान डा. फारूक अब्दुल्ला हादसे को अत्यंत दुखद बताया है।
    उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा हादसे के कारणों की गंभीरता से जांच की जाए।

    आगा सैयद रुहुल्ला ने भी जताया दुख

    सांसद आगा सैयद रुहुल्ला ने बडगाम जिले के वॉटरवानी क्षेत्र में हुए भयावह सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रुहुल्ला ने कहा कि यह हादसा हर किसी को अंदर तक झकझोर देने वाला है।

    उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जब हम अभी नौगाम की पीड़ा से उबर नहीं पाए हैं, तभी एक और त्रासदी ने हमें घेर लिया।

    बडगाम के वॉटरवानी में हुए हादसे में क़ीमती जिंदगियां चली गईं, जिसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं। भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।