J&K News: किश्तवाड़ में ग्राम रक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, नाबालिग बेटे के लापता होने से था परेशान
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शनिवार को एक ग्राम रक्षा गार्ड ने अपनी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक टेक चंद पिछले कुछ दिनों से अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने से परेशान थे। बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी लेकिन उसका पता नहीं चला। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह एक ग्राम रक्षा गार्ड ने अपनी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
यह घटना किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा क्षेत्र के अकरा गांव स्थित उनके आवास पर हुई। मृतक की पहचान टेक चंद (45) के रूप में हुई है। पिछले कुछ दिनों से अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने से परेशान था। उनकी बेटी 10वीं की छात्रा है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि वह अपने ही समुदाय के एक लड़के के साथ भाग गई थी। पिता टेक चंद ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बेटा का पता नहीं चला। इससे वह अवसाद में चला गया। इसके बाद वह खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली।
सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।