VIDEO: जम्मू-कश्मीर में मुगल रोड के पास ढह गया पुल, कई ट्रक पलटे; चुनाव के बीच प्रशासन की खुली पोल
Bridge Collapse Shopian VIDEO जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बड़ा हादसा हो गया। गाड़ियों से भरा पुल अचानक गिर गया। जिससे कई गाड़ी पलट गई। किसी की जान जाने की खबर नहीं है। लेकिन ट्रक पर लदा सारा सामान गिर गया। गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जल्द ही डायवर्जन रोड बनाने के निर्देश दिए हैं।
डिजिटल डेस्क, शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज (गुरुवार) को बड़ा हादसा हो गया। हीरपोरा के दचनू गांव में यह हादसा हुआ है। हीरपोरा में मुगल रोड से जोड़ने वाला पुल भारी भार के कारण ढह गया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुल बनाने वाले ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से जांच करने की मांग करते हैं। दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
DC Shopian @mssd1978 visits the Bridge Collapse site at Dachno-Heerpora,
— District Shopian Official (@dmshopian) September 19, 2024
Issued directions for immediate restoration of traffic,construction of diversion and bridge.@OfficeOfLGJandK @DivComKash @Informationspn @ddnewsSrinagar pic.twitter.com/5HIWm9OQp9
शोपियां के डीसी शहीद सलीम घटना स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने तत्काल यातायात बहाल करने, डायवर्सन व पुल निर्माण के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।