Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: जम्मू-कश्मीर में मुगल रोड के पास ढह गया पुल, कई ट्रक पलटे; चुनाव के बीच प्रशासन की खुली पोल

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 08:26 PM (IST)

    Bridge Collapse Shopian VIDEO जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बड़ा हादसा हो गया। गाड़ियों से भरा पुल अचानक गिर गया। जिससे कई गाड़ी पलट गई। किसी की जान जाने की खबर नहीं है। लेकिन ट्रक पर लदा सारा सामान गिर गया। गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जल्द ही डायवर्जन रोड बनाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुगल रोड के पास ढह गया पुल, कई ट्रक पलटे।

    डिजिटल डेस्क, शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज (गुरुवार) को बड़ा हादसा हो गया। हीरपोरा के दचनू गांव में यह हादसा हुआ है। हीरपोरा में मुगल रोड से जोड़ने वाला पुल भारी भार के कारण ढह गया।

    स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुल बनाने वाले ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से जांच करने की मांग करते हैं। दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोपियां के डीसी शहीद सलीम घटना स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने तत्काल यातायात बहाल करने, डायवर्सन व पुल निर्माण के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मैं पाकिस्तानी नहीं हूं', पाक रक्षा मंत्री के बयान पर फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया; कहा- कोई क्या कहता है मुझे नहीं पता