जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ दो आतंकी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार रात दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। नाके पर तैनात जवानों ने संदेह के तौर पर पकड़ा। दोनो ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार रात दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने लोअर मुंडा के गुलाब बाग क्षेत्र में नाका लगाया था। इस दौरान वहां से दो लोग गुजरे।
नाके पर तैनात जवानों ने संदेह होने पर उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे भागने लगे। इसपर सुरक्षाबलों ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में दोनों स्थानीय आतंकी निकले। उनके पास भी हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब पूछताछ में पता लागने का प्रयास कर रही है कि दोनों किसी वारदात को अंजाम देने तो नहीं जा रहे थे।
नार्को टेरर मॉडयूल मामले में एनआइए के हंदवाड़ा में तीन जगहों पर तलाशी
एनआइए ने हंदवाड़ा नार्को टेरर मामॉडयूलड्यूल मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में तीन जगहों पर तलाशी ली। इसी मॉडयूल का खुलासा 11 जून 2020 को हुआ था। मॉडयूल के एक सदस्य मुनीर अहमद बांडे को 20 नवंबर को ही गिरफ्तार किया गया है।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा नार्को टेरर माडयूल से लगभग 2.5 करोड़ की नकदी और लगभग 25 किलो हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ व कुछ वाहन भी जब्त किए गए हैं। इस मॉडयूल में शामिल अब्दुल मोमिन पीर , सैयद इफ्तिखार, इस्लाम उल हक, सलीम अंद्राबी और मुनीर अहमदबांडे ,के अलावा गुरआल जम्मू कारहने वाला रमेश कुमार समेत लगभग एक दर्जन लोग पकड़े गए हैं। इनमें शामिल गई। इनमें शामिल एक आरोपित आफाक अहमद वानी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का कर्मी है। मोमिन पीर और सैयद इफ्तिखार भी सरकारी कर्मचारी थे।
नार्को टेरर मॉडयूल का हिस्सा होने के कारण इन तीनों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। एनआइए की टीम ने मुनीर अहमद बांडे,आफाक अहमद वानी और इफ्तिखार अहमद के ठिकानों व कार्यालयों की जांच की है। इस दौरान एनआइए ने कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं।
जगह-जगह सीसीटीवी लगाने के निर्देश
जम्मू सांबा कठुआ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीआइजी) शिवकुमार शर्मा ने रिंग रोड पर पुलिस के अतिरिक्त नाके लगाने और पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को विजयपुर-अखूनर रिंग रोड पर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने पहुंचे डीआइजी ने यह निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को रिंग रोड पर देशविरोधी और शरारती तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।