Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tulip Garden: एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए किया गया बंद,इस साल पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक

    By AgencyEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 08:46 AM (IST)

    Tulip Garden कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन घाटी की सबसे सुंदर जगहों में एक हैं। इस गार्डन में लगे खूबसूरत फूलों का नजारा साल में एक बार ही नजर आता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इस साल ट्यूलिप गार्डन के नजारे लेने लाखों लोग आए।

    Hero Image
    एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए किया गया बं

    श्रीनगर, एएनआई। जम्मू-कश्मीर को देश का स्वर्ग कहा जाता है। पहाड़ियों और झील से घिरा हुआ कश्मीर कुदरत की सुंदरता का बेहतरीन उदाहरण है। जम्मू-कश्मीर में बर्फ.. पहाड़.. झील ..नदियां और हसीन वादियां देखने को मिलेगी। घाटी की सुंदरता को चार-चांद लगाता है ट्यूलिप गार्डन। एक महीने में लाखों लोग ट्यूलिप गार्डन को देखने पहुंचे और इसी रिकॉर्ड के साथ अब गार्डन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को ट्यूलिप गार्डन आगंतुकों के लिए बंद हो गया है। पिछले साल यहां करीब 3.62 लाख पर्यटक आए थे। इस बार इसे 19 मार्च को खोला गया और करीब 3.75 लाख पर्यटक यहां आए। 3.75 लाख में से 3 लाख से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर के बाहर से आए। फ्लोरीकल्चर कश्मीर के निदेशक फारूक अहमद राठेर ने बताया कि धरती के स्वर्ग में स्थित इस गार्डन को देखने के लिए विदेश से भी लोग आए।

    19 मार्च को खुला था ट्यूलिप गार्डन

    कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन घाटी की सबसे सुंदर जगहों में एक हैं। इस गार्डन में लगे खूबसूरत फूलों का नजारा साल में एक बार ही नजर आता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं, लेकिन इस साल ट्यूलिप गार्डन में एक महीने के लिए लगाए को शो को देखने के लिए रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे। एक महीने के शो के दौरान इस साल रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों के आने के बाद ट्यूलिप गार्डन आगंतुकों के लिए बंद हो गया है।

    रंग-बिरंगे ट्यूलिप का खूबसूरत नजारा

    कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। लोग साल के इस समय का बेसब्री से इंतजार करते हैं। घाटी में हसीन वादियों के बीच स्थित इस गार्डन में ट्यूलिप की करीब हजारों किस्में लगाई जाती हैं। गुलाबी, पीले और लाल.. और न जाने कितने रंगों के ट्यूलिप यहां लगाए जाते हैं।

    इस गार्डन को कई महीनों पहले से तैयार किया जाता है और अंत में इसे पर्यटकों के लिए खोला जाता है। देश के अलग-अलग राज्यों से ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं। इस साल भी रिकॉर्ड संख्या में लोग इस खूबसूरती को निहारने पहुंचे। न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी लोग यहां आए।