Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में ट्रैकिंग पर रोक, पर्यटकों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी घटना के बाद प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ट्रैकिंग पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध पूरे जम्मू-कश्मीर में लागू है। सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों की तलाश कर रही हैं इसलिए पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे मुख्य पर्यटन स्थलों पर ही आनंद लें और ऊपरी इलाकों में ट्रैकिंग न करें।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पर्यटकों के लिए एक सूचना है कि यदि वे घाटी घूमने आ रहे हैं तो वह फिलहाल मुख्य पर्यटन स्थलों पर ही प्राकृतिक नजारों का आनंद लें ट्रैकिंग के लिए पहाड़ों या उन पर स्थित पर्यटन स्थलों का रुख ना करें। क्योंकि बैसरन में हुए आतंकी घटना के बाद से प्रशासन ने ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह आदेश पूरे जम्मू- कश्मीर के लिए है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम के बाइसरन में घटी आतंकी घटना के चलते यह कदम उठाया गया है।
आतंकियों की तलाशी के लिए जारी है ऑपरेशन
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों व जंगलों में आतंकवादियों को तलाश उन्हें खदेड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जाने वाले कांबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
ऐसे में प्रदेश आने वाले पर्यटकों व पर्वतारोहियों को सूचित किया जाता है कि वह ट्रैकिंग के लिए ऊपरी इलाकों व जंगलों का रुख न करें बल्कि मुख्य पर्यटन स्थलों पर ही अपने ट्रिप का आनंद लें।
सनद रहे कि घाटी के पर्यटन स्थलों के साथ साथ पर्वातारोहियों के साथ साथ ट्रैकिंग के शौकीन पर्यटक ऑफबीट टूरिस्ट स्पाटों,पहाड़ों व जंगलों में जाकर ट्रैकिंग का बड़ा ट्रेंड रहा है।
22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि गत सोमवार 22 अप्रैल को पहलागम से 5 किलोमीटर दूर बाइसरन में आतंकियों ने वहां सैर कर रहे निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर 26 पर्यटकों का नरसंहार किया था। इस घटना में 22 पर्यटक घायल भी हो गए थे। घटना के बाद से घाटी घूमने आए पर्यटकों में से अधिकांश घर वापस लौट गए थे।
अब धीरे धीरे पर्यटकों का आना फिर से शुरू हो गया है और गुलमर्ग, सोनमर्ग, यूसमर्ग, दूधपथरी आदि के साथ साथ अब पर्यटक पहलगाम जो कि बैसरन से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थिक है,का रुख करना भी शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।