Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से महिला की मौत; बेटा और पति घायल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 11:25 PM (IST)

    श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर परिमपोरा फलमंडी के पास एक ट्रक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। बिलाल अहमद कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। नुसरत की अस्पताल में मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हैं।

    Hero Image
    श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर हुए हादसे में महिला की मौत। सांकेतिक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर परिमपोरा फलमंडी के पास शुक्रवार को ट्रक की टक्कर में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि उसका तीन वर्षीय बेटा और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सड़क हादसा आज शाम को पांच बजे के बाद हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बडगाम के चरार ए शरीफ का रहने वाला बिलाल अहमद कुमार अपनी पत्नी नुसरत और तीन वर्षीय पुत्र हामी के साथ परिमपोरा फल मंडी के पास सड़क को पार करने का प्रयास कर रहा था।

    इसी दौरान द्रुत गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों को वहां मौजूद लोगों ने वहीं पास ही स्थित जेवीसी सकमीस अस्पताल में उपचार लिए पहुंचाया। जहां कुछ ही देर बाद नुसरत की मौत हो गई।

    डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में उसकी टांग कट गई थी और उसके शरीर से अत्याधिक खून बह चुका था। उसके बेटे हामी और पति बिलाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोषी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक भी जब्त किया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।