Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में आतंकियों के तीन ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, आतंकी संगठन के पोस्टर और आपत्तिजनक सामाग्री बरामद

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 02:03 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बेमिना से तीन आतंकी ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के पोस्टर ...और पढ़ें

    Hero Image

    श्रीनगर में आतंकियों के तीन ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने बेमिना में शनिवार को आतंकियों के तीन ओवरग्राउंड वर्करों को एक तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के पास से प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के पोस्टर व अन्य आपत्तिजनक साजो सामान मिला है। तीनों से देर रात गए इस खबर के लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तीन ओवरग्राउंड वर्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आज एक विशेषज्ञ सूचना के आधार पर बेमिना में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।

    इस अभियान के दौरान आतंकियों के तीन ओवरग्राउंड वर्करों को पकड़ा इनकी पहचान उवैस मुबारक इट्टू पुत्र मुबारक इट्टू निवासी पंडुशन शोपियां और हिलाल अहमद हज्जाम पुत्र अब्दुल रज्जाक हज्जाम व जावेद अहमद हज्जाम पुत्र मोहम्मद यूसुफ हज्जाम के रूप में हुई।

    हिलाल व जावेद दोनां ही जिला बडगाम में ब्रेनवार चाडूरा के रहने वाले हैं। इन तीनों के पास से से प्रतिबंशित आतंक संगठनों के पोस्टर व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। 

    हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है,लेकिन बताया जा रहा है कि यह तीनों भी सीमा पार बैठे आतंकी हैंडलरों के साथ लगातार संपर्क में थे। यह तीनों बेमिना में अपने संपर्क सूत्रों और कुछ सक्रिय आतंकियों के साथ बैठक की तैयारी कर रहे थे कि सुरक्षाबलों ने इन्हें दबौच लिया।

    देर रात गए इस खबर के लिखे जाने तक तीनों से पूछताछ जारी थी। इनके खिलाफ पुलिस स्टेशन बेमिना में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 के तहत मामला प्राथमिकी संख्या 119/2025 दर्ज की गई है।