Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulwama News: पुलवामा में जेएंडके बैंक की ATM मशीन उड़ा ले गए चोर, CCTV खंगाल रही पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 01:25 PM (IST)

    Pulwama News जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर बैंक की एक स्वचालित टेलर मशीन यानी की एटीएम को चोरों ने चुरा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी कि चोरों ने 7 और 8 अप्रैल की रात को इस चोरी को अंजाम दिया।

    Hero Image
    पुलवामा जिले में जम्मू-कश्मीर बैंक के एटीएम से चोरों ने सेंधमारी की

    श्रीनगर, आईएएनएस। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को चोरों का आतंक देखने को मिला। चोरों ने पुलवामा जिले में एक एटीएम को ही चोरी करके ले गए। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी कि पुलवामा में चोरों ने एक चलते हुए एटीएम को ही चोरी कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर बैंक की एक स्वचालित टेलर मशीन यानी की एटीएम को चोरों ने चुरा लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चोरों ने 7 और 8 अप्रैल की रात को इस चोरी को अंजाम दिया। रात को चोरों ने पुलवामा शहर के बॉयज डिग्री कॉलेज से जम्मू-कश्मीर बैंक के एटीएम में सेंध लगा दी।

    पुलिस ने बताया कि चोरी हुए एटीएम में कितनी रकम है, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलवामा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे चोरों का पता लग सके।

    नोट-खबर अपडेट की जा रही है।