Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलमर्ग में नए रंग-रूप के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुला शिवमंदिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Jun 2021 05:34 AM (IST)

    बारामुला जिले के गुलमर्ग में स्थित ऐतिहासिक मोहिनीश्वर शिवालय (जिसे रानी मंदिर भी कहते हैं) को सेना ने नया रंग-रूप दे दिया है। मंगलवार को मंदिर के किवाड़ एक बार फिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

    Hero Image
    गुलमर्ग में नए रंग-रूप के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुला शिवमंदिर

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: बारामुला जिले के गुलमर्ग में स्थित ऐतिहासिक मोहिनीश्वर शिवालय (जिसे रानी मंदिर भी कहते हैं) को सेना ने नया रंग-रूप दे दिया है। मंगलवार को मंदिर के किवाड़ एक बार फिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। यह मंदिर बीते कुछ समय से जीर्णाेद्धार के चलते बंद था। गुलमर्ग स्थित सेना की एक बटालियन ने मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया है। इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण जम्मू कश्मीर राज्य के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह ने 1915 में महारानी मोहिनी सिसोदिया के लिए कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों तरफ से हिमाच्छादित चोटियों और देवदार के घने जंगल से घिरे गुलमर्ग के मुख्य मैदान में एक पहाड़ी पर बना यह मंदिर शिवभक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र रहा है। 1974 में बनी फिल्म आपकी कसम में अपने जमाने के सुपर स्टार स्वर्गीय राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माए गए सुपरहिट गीत जय जय शिवशकर.. के कई दृश्य इसी मंदिर में और इसके आसपास शूट किए गए हैं। इस फिल्म के बाद तो कश्मीर आने वाले लगभग हर पर्यटक की आइटेनरी में शिवमंदिर गुलमर्ग की यात्रा एक अहम हिस्सा बन गई।

    सेना की 161 ब्रिगेड के कमाडर बीएस फोगाट ने मंगलवार को मंदिर को एक बार फिर आम लोगों को समíपत कर दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर बेशक इस धरती पर एक स्वर्ग है, लेकिन कश्मीर की असली खूबसूरती यहा के लोगों की सहृदयता और भाईचारे की भावना है। अगर हम यहा आसपास देखेंगे तो आपको यहा मस्जिद भी मिलेगी, गुरुद्वारा भी नजर आएंगे और चर्च भी होगा। यह शिवमंदिर ऐतिहासिक है और इसकी हालत कुछ ठीक नहीं थी। हमने नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर इसकी मरम्मत की है। मंदिर तक आने जाने के रास्ते को बेहतर बनाया है। इसके अलावा इसका सौंदर्यीकरण भी हुआ है। पर्यटन विभाग ने भी इसमें हमारा सहयोग किया है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सब आसपास ही

    पर्यटन विभाग कश्मीर के निदेशक जीएन इट्टू ने कहा कि गुलमर्ग धाíमक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। यहा आपको मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर सब आसपास ही मिलेंगे। यहा किसी भी धर्म को मानने वाला पर्यटक आए, वह प्राकृतिक सौंदर्य से प्रभावित होने के साथ साथ अपने आप में रुहानी सुकून भी महसूस करता है। हम कश्मीर में धाíमक पर्यटन को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। गुलमर्ग में यह मंदिर सैलानियों के आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है।