Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NIA ने आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर की संपत्ति की कुर्क, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से था संबंध

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार आतंकी मुश्ताक जरगर श्रीनगर के नौहट्टा से ताल्लुक रखता है। वह आतंकवादी समूह अल उमर मुजाहिदीन का संस्थापक और मुख्य कमांडर है। इसके साथ ही उसके जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से भी संबंध थे।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 02 Mar 2023 10:11 AM (IST)
Hero Image
एनआइए ने श्रीनगर में आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर की संपत्ति कुर्क की है।

जम्मू, डिजिटल डेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने 2 मार्च को आतंकवादी संगठन अल उमर मुजाहिदीन (एयूएम) के प्रमुख मुश्ताक जरगर की जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौहट्टा इलाके में स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया है। एनआइए के एक प्रवक्ता के अनुसार, गनई मोहल्ला, जामिया मस्जिद, नौहट्टा, श्रीनगर में मुश्ताक जरगर के दो मरलास घर (खसरा नंबर 182) को यूए (पी) ए के प्रावधानों के तहत कुर्क किया गया है।

जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एनआइए ने कुर्की को दिया अंजाम

एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय द्वारा लट्राम को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) के तहत एक नामित आतंकवादी घोषित करने के बाद कार्रवाई की गई है। अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद एनआइए की टीमों ने आज सुबह श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में जरगर की संपत्ति की कुर्की की। जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एनआइए के अधिकारियों ने कुर्की की प्रक्रिया को अंजाम दिया।

1999 में हुआ था इंडियन एयरलाइंस का विमान हाइजैक

बता दें कि सफूरा जरगर को 15 मई 1992 को गिरफ्तार किया गया था और बाद में 1999 में जैश प्रमुख मसूद अजहर और शेख उमर के साथ रिहा कर दिया गया था। 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को आतंकियों द्वारा हाइजैक कर लिया गया था। जिसके बाद यात्रियों के आदान-प्रदान के लिए उन सभी आतंकियों को रिहा किया गया था।

कंधार विमान हाइजैक में शामिल था मुश्ताक जरगर

यह विमान काठमांडू, नेपाल में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में था, जब कुछ आतंकियों ने इस विमान को हाइजैक कर लिया था। इसके बाद इस वियमन को कंधार ले जाया गया, जहां बंधकों के लिए बातचीत शुरू हो गई थी।

कौन है मुश्ताक जरगर

बता दें की मुश्ताक जरगर एक कश्मीरी आतंकी कमांडर है, जो जम्मू-कश्मीर में शांति को अस्थिर करने के लिए सैयद सलाहुद्दीन के अलावा पाकिस्तान से एक आतंकी समूह का संचालन कर रहा है। वह कश्मीर घाटी में विभिन्न आतंकी संगठनों के लिए लोगों की भर्ती करता था। पिछले साल 13 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने उसे विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा लश्कर का "मुख्य" भर्तीकर्ता करार दिया गया था।

किसके लिए काम करता है मुश्ताक जरगर

जरगर पाकिस्तान में रहता है और कश्मीर में "सपोर्ट सिस्टम" के रूप में विभिन्न आतंकी समूहों के लिए काम करता है। वह हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और आतंकी फंडिंग सहित विभिन्न आतंकी अपराधों में शामिल रहा है। मुश्ताक जरगर का अल-कायदा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे कट्टरपंथी आतंकवादी समूहों से संबंध है। वह भारत के साथ साथ दुनिया भर में शांति के लिए खतरा है।