Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के शिविर पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में दुम दबाकर भागे दहशतगर्द

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 10:50 PM (IST)

    Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया। सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग गए। इससे पहले बडगाम (Badgam Terror Attack) में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर गोली चलाई थी। ये दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    बांदीपोरा में सेना के शिविर पर आतंकी हमला (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया। जवानों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी दुम दबाकर भागते नजर आए। इससे कुछ समय पहले बडगाम में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर गोली चलाई थी। जिसके बाद सेना ने दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात लगभग साढ़े नौ बजे आतंकियों के एक अन्य दल ने बांदीपोरा जिला में सेना की 14 आरआर के एक शिविर पर हमले का प्रयास किया। आतंकियों ने शिविर पर कुछ दूरी से गोलीबारी की।

    उन्होंने बाहरी गेट पर तैनात संतरी को निशाना बनाना चाहा, लेकिन उसने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इस बीच, शिविर में मौजूद अन्य जवानों ने भी पोजिशन लेकर जवाबी फायर किया। कुछ ही देर में आतंकियों के पांव उखड़ गए और वे भाग निकले।

    प्रवासी मजदूरों पर चलाई गोलियां

    जानकारी के अनुसार, इस हमले से कुछ देर पहले आतंकियों ने बडगाम जिले के मागाम के मजहामा में मजदूरों को अपना शिकार बनाया। इस हमले में घायल हुए युवकों की पहचान उस्मान और सूफियान के रूप में हुई और वे दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 18 अक्टूबर के बाद यह पांचवा आतंकी हमला था और अब बांदीपोरा में यह छठा आतंकी हमला है।

    सरकार बनने के बाद आतंकी हमलों में बढ़ोतरी

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार के गठन के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा किया गया यह छठा हमला है। इससे कुछ देर पहले ही आतंकियों ने बडगाम में दो मजदूरों पर गोली चलाई।

    बीती 24 अक्टूबर को, पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में दो सैनिक बलिदान हुए थे और दो सेना के कुली मारे गए, जबकि एक अन्य कुली और एक सैनिक घायल हो गए। उस दिन पहले आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था।

    गांदरबल आतंकी हमले में सात लोगों की गई जान

    वहीं 20 अक्टूबर को गांदरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके दो दिन पहले 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    comedy show banner
    comedy show banner