Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, गोलीबारी में एक की मौत; 20 लोग घायल

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 05:50 PM (IST)

    Pahalgam Terror Attack News जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई है। सुरक्षाबल मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। घायल पर्यटकों को इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और पहाड़ी इलाके को घेर लिया है। अमरनाथ यात्रा से पहले यह हमला आतंकियों की नई चाल की ओर इशारा करता है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की है। जानकारी के अनुसार, इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हुए हैं।

    मौके पर सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार,  मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और पहाड़ी इलाके को घेर लिया है। वहीं, जानकारी है कि घायल पर्यटकों को इलाज के लिए भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटक के सिर में लगी गोली

    पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई को फोन पर एक महिला ने बताया कि मेरे पति के सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य भी इस हमले में घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई है। लेकिन महिला ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई है।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे थोड़ी देर पहले, गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षाबल पहलगाम पर्यटन शहर के बैसरन मैदानों में पहुंचे हैं और जवानों ने पोजीशन ले ली है।

    अमरनाथ यात्रा से पहले हमला

    गौरतलब है कि 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकियों की नई चाल की ओर इशारा करता है। हमले से ऐसे लग रहा है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करना चाहते हैं। यात्रा शुरू होने से चंद दिन पहले यह हमला कहीं न कहीं यात्रा को प्रभावित कर सकता है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की संख्या कितनी है और यह हमला कैसे हुआ। इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।

    महबूबा मुफ्ती ने दी प्रतिक्रिया

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं, ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर ने पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत किया है, यह दुर्लभ घटना बेहद चिंताजनक है।