Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में तिरंगे लहराकर हुआ स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 05:30 AM (IST)

    बदलते कश्मीर में सेना की स्वर्णिम विजय मशाल को लेकर लोगों में उत्साह है। वीरवार को श्रीनगर में विजय मशाल के सम्मान में हुए कार्यक्रमों में कश्मीर के निवासियों ने सेना के साथ मिलकर तिरंगे लहराए।

    Hero Image
    श्रीनगर में तिरंगे लहराकर हुआ स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : बदलते कश्मीर में सेना की स्वर्णिम विजय मशाल को लेकर लोगों में उत्साह है। वीरवार को श्रीनगर में विजय मशाल के सम्मान में हुए कार्यक्रमों में कश्मीर के निवासियों ने सेना के साथ मिलकर तिरंगे लहराए। गत बुधवार बादागी बाग पहुंची विजय मशाल वीरवार श्रीनगर के कई हिस्सों में ले लाया गया। इन कार्यक्रमों में श्रीनगर के स्थानीयवासियों के साथ एनसीसी कैडेटों, गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ कई पूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झेलम नदी में बोट रैली का आयोजन किया गया। इसमें स्टेट डिजास्टर-नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की नौका में विजय मशाल को ले लाया। पर्यटन विभाग के कई कर्मियों व एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। श्रीनगर के लालदेद अस्पताल, इकबाल पार्क, प्रताप पार्क व जागर्स पार्क व राजबाग में हुए कार्यक्रमों में कश्मीर के लोगों ने भारी उत्साह दिखाया। इस दौरान एक कार्यक्रम में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिकों के साथ स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने हिस्सा लिया। वर्ष 1971 के भारत पाक युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष में देशवासियों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए में सेना की विजय मशाल ने पंद्रह जून को कश्मीर में प्रवेश किया था।

    इसके पहले सेना की स्वर्णिम विजय मशाल बुधवार को सोमनाथ द्वार से बादामी बाग स्थित सेना की पंद्रह कोर मुख्यालय पहुंची। सैनिक, उनके स्वजन, डिफेंस सिविल स्टाफ के सदस्यों ने तिरंगे लहराए। इसके बाद रैली की शक्ल में विजय मशाल को गुपकार रोड की ओर ले जाया गया। विक्टरी रन कार्यक्रम में श्रीनगर के कई निवासियों, विद्याíथयों के साथ व्हाइट ग्लोब व कश्मीर सड़क सुरक्षा संगठन के करीब सौ कार्यकर्ता भी शामिल हुए। गुपकार चौक में श्रीनगर नगर निगम के कारपारेटरों ने दोपहर को तिरंगा लहराकर विजय मशाल का स्वागत किया। बाद में विजय मशाल को कश्मीर के कई प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा श्रीनगर के हरि पर्वत किला में ले जाया गया। इसमें शामिल होने वाले कश्मीर के प्रमुख खिलाड़ियों में विंटर ओलंपियन गुल मुस्तफा देव व एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली कश्मीर की पहली महिला पर्वतारोही नाहिदा मंजूर आदि भी शामिल थी। गौरतलब है कि गुपकार रोड श्रीनगर में पाश इलाकों में शुमार है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के अलावा कई राजनेता और नौकरशाहों के आवास हैं।