भाजपा को कश्मीर में सशक्त बनाने की बनी रणनीति, अशोक कौल ने हर वर्ग को साथ जोड़ पार्टी को मजबूत बनाने के दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कुपवाड़ा में कार्यकर्ताओं से कहा कि हर वर्ग को साथ लेकर पार्टी को सशक्त बनाएं। उन्होंने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। प्रदेश महासचिव अनवर खान ने कुपवाड़ा के विकास पर प्रकाश डाला और योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि हर वर्ग को साथ जोड़ कर पार्टी को कश्मीर में सशक्त बनाया जाए।
कुपवाड़ा में भाजपा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कौल ने कहा कि जिले में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ आने वाले समय में जनसंपर्क अभियानों को कामयाब बनाने के लिए पूरी तैयारी की जाए।
कश्मीर में भाजपा को जमीनी सतह पर सशक्त बनाने के लिए नेता व कार्यकर्ता बेहतर समन्वय बनाकर काम करें। कुपवाड़ा के डाक बंगला में हुई इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों को तेजी देने के साथ जिले में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।
बैठक में प्रदेश महासचिव अनवर खान, प्रदेश सचिव एवं प्रभारी कुपवाड़ा मुदस्सर वानी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह, जिला अध्यक्ष कुपवाड़ा रफीक शाह, वरिष्ठ नेता जावेद कुरैशी, मोहम्मद शफी, रहमान लोन, रशीद ज़रगर समेत कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना समय की मांग
बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना समय की मांग है। हर वर्ग को भाजपा के मिशन से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। कुपवाड़ा जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं।
हमारी प्राथमिकता है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाया जाए। उन्होंने जोर दिया कि गरीबों, पिछड़े व जरूरतमंद वर्गों के लिए बनाई गई केंद्रीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचना चाहिए।
कौल ने कहा कि स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी से पारदर्शिता, जवाबदेही व असली सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सकता है।
कुपवाड़ा तेजी से विकास की दिशा में हो रहा अग्रसर
वहीं प्रदेश महासचिव अनवर खान ने कहा कि कुपवाड़ा तेजी से विकास की दिशा में अग्रसर है। ऐसे में यह हमारा कर्तव्य है कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचे। वहीं मुदस्सर वानी ने कहा कि स्थानीय जनता की भागीदारी से हमारे प्रयासों को नई गति मिलेगी। इससे संगठनात्मक ढांचा और भी सुदृढ़ होगा।
जिला अध्यक्ष रफीक शाह ने आश्वासन दिया कि कुपवाड़ा जिला टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है। उन्होंने कहा कि हम दिन-रात मेहनत कर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे और विकास को हर घर तक पहुंचाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।