जम्मू में आंधी-ओलावृष्टि का कहर, तूफान से उखड़े सैकड़ों खंभे और पेड़; बिजली गुल, उड़ानें रद्द!
जम्मू संभाग (Jammu Kashmir Weather) में शनिवार को अचानक मौसम बदला और आंधी-ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई जिससे भारी नुकसान हुआ। जम्मू कठुआ ऊधमपुर और डोडा समेत कई जिलों में बिजली के खंभे उखड़ गए और बिजली सप्लाई ठप हो गई। जम्मू शहर में तेज आंधी से घरों की छतें उड़ीं। बागवानी को भी नुकसान पहुंचा। कश्मीर में हल्की वर्षा हुई।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू संभाग में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज आंधी व ओलावृष्टि के साथ झमझम बारिश से भारी नुकसान पहुंचा। जम्मू, कठुआ, ऊधमपुर और डोडा सहित कई जिलों में करीब आधा घंटा आए तूफान में सैकड़ों बिजली के खंभे और पेड़ जड़ से उखड़ गए। जम्मू शहर में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। कई घरों से टीन की छत व बाजारों में लगे बोर्ड उड़कर नीचे गिरे।
जम्मू में 33 केवी और 11 केवी लाइनों पर पेड़ गिरने से कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। उधर, जिला राजौरी, पुंछ, डोडा और ऊधमपुर के पहाड़ी इलाके भी ट्रांसमिशन लाइनें टूटने से अंधेरे में डूब गए। प्रमुख शहरों में देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल हो गई, लेकिन दूरदराज के क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे। इस बीच, जम्मू के नगरोटा में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से साथ सटे रेस्टोरेंट में काम कर रहे दो कर्मचारी घायल हो गए।
तूफान से बागवानी को भी नुकसान पहुंचा और आम झड़ गए। उधर, कश्मीर में शाम को हल्की वर्षा के साथ तेज हवाएं चलीं, लेकिन इससे नुकसान की सूचना नहीं है। बिजली विभाग के प्रवक्ता नितिन गुप्ता ने बताया कि जम्मू के बिश्नाह, आरएसपुरा, सांबा, रामगढ़, आदि इलाकों में ही 50 से अधिक खंभे टूटे हैं। इन क्षेत्रों में बिजली ढांचे को अस्थायी तौर पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रयास है कि सुबह तक यहां बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
शहर के साथ लगते जिन इलाकों में अभी अंधेरा पसरा हुआ है, वहां भी लाइनों की जांच की जा रही है। जम्मू के पुराने शहर सहित गांधी नगर, नानक नगर, त्रिकुटा नगर, रिहाड़ी, तालाब तिल्लो, बख्शी नगर आदि क्षेत्रों में करीब आठ बजे तक बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई। जहां तक जिला राजौरी, पुंछ, डोडा व ऊधमपुर के पहाड़ी व दूरदराज के इलाकों की बात है तो वहां मरम्मत कार्य सुबह ही शुरू हो पाएगा। हालांकि, उक्त जिलों के मुख्य कस्बों में बिजली सप्लाई को सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नुकसान का पूरी तरह से आकलन अभी लगाना मुश्किल है।
जड़ से उखड़ गया 50 वर्ष पुराना बरगद का पेड़
परगवाल में शनिवार शाम को आए तूफान में करीब 50 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़कर स्कूल की इमारत पर गिर गया। इससे स्कूल की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि स्कूल बंद था ।
जम्मू में 27-28 जून को पहुंचेगा मानसून
शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र सिंह ने इस बारिश को स्थानीय वर्षा बताते हुए कहा कि अभी कल भी इस तरह का मौसम रह सकता है। इस सप्ताह लू और प्रचंड गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। आगे भी बीच-बीच में कई स्थनों पर बादल छाएंगे एवं हल्की वर्षा होगी। इस वर्ष मानसून भी जल्दी आने की संभावना बनी हुई है। जम्मू में मानसून पहुंचने की तिथि 27-28 जून है। अमूमन जुलाई के पहले सप्ताह में ही मानसून जम्मू में सक्रिय होता है।
दिल्ली और श्रीनगर की फ्लाइट रद
जम्मू में शनिवार शाम को तेज आंधी और वर्षा के चलते दिल्ली और श्रीनगर के लिए जाने वाली दो फ्लाइट को रद कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले 21 मई को भी दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान की तूफान में फंसने से आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।