Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JK Panchayat Election: राज्य चुनाव आयोग ही कराएगा शहरी निकाय व पंचायत चुनाव, अगले माह दोनों का कार्यकाल हो रहा समाप्त

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 01:34 PM (IST)

    JK Panchayat Election जम्मू कश्मीर में प्रदेश चुनाव आयोग ही अब पंचायत और शहरी निकाय चुनाव कराएगा। इसके लिए प्रदेश-प्रशासन नगर निगम और जम्मू कश्मीर नगर पालिका अधिनियम के तहत आवश्यक संशोधन करने जा रहा है। शहरी निकाय का कार्यकाल नवंबर और पंचायतों का दिसंबर में खत्म हो रहा है। वहीं कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने नगर निकाय और पंचायत चुनाव प्रदेश चुनाव आयोग से कराने की मांग की है।

    Hero Image
    राज्य चुनाव आयोग ही कराएगा शहरी निकाय व पंचायत चुनाव। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में प्रदेश चुनाव आयोग ही अब पंचायत और शहरी निकाय चुनाव कराएगा। इसके लिए प्रदेश-प्रशासन नगर निगम और जम्मू कश्मीर नगर पालिका अधिनियम (Jammu Kashmir Municipality Act) के तहत आवश्यक संशोधन करने जा रहा है। कारण मतदाताओं की संख्या व क्षेत्र को लेकर काफी विसंगितयां हैं। कई जगह मतदाताओं की संख्या ढाई हजार तो कुछ में 14 हजार से अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में चुनाव से पूर्व सभी निकायों और पंचायत हल्कों में परिसीमीन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। शहरी निकाय का कार्यकाल नवंबर और पंचायतों का दिसंबर में खत्म हो रहा है। वहीं कांग्रेस (Congress) समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने नगर निकाय और पंचायत चुनाव प्रदेश चुनाव आयोग से कराने की मांग की।

    जब समान संविधान तो पंचायत चुनाव के लिए अलग संस्थाएं क्यों-विपक्ष

    साथ ही कहा कि केंद्र सरकार अगर यह दावा करती है कि जम्मू कश्मीर में देश के अन्य भागों के समान संविधान और कानून लागू है तो पंचायत व नगर निकाय चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर में अलग-अलग संस्थाएं क्यों हैं? जम्मू कश्मीर ही देश में एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां पंचायत और शहरी निकाय चुनाव कराने के लिए दो अलग-अलग संस्थाए हैं।

    यह भी पढ़ें: जम्मू के कश्मीरी पंडितों के लिए उपराज्यपाल ने किया बड़ा एलान, कहा- सरकारी कर्मचारियों को सस्ती दरों पर मिलेंगी जमीनें

    प्रदेश चुनाव आयोग की निगरानी में होते हैं पंचायत चुनाव

    पंचायत चुनाव प्रदेश चुनाव आयोग की निगरानी में होते हैं। नगर निगमों और नगर पालिका समेत सभी निकायों के चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निगरानी में होते हैं। देश के अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पंचायत और नगर निकाय चुनाव प्रदेश चुनाव आयोग ही कराती है।

    नवंबर-दिसंबर के अंत में हो रहा दोनों का कार्यकाल खत्म

    जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया इसी साल क्रमश: नवंबर और दिसंबर के अंत तक पूरी की जानी थी, लेकिन संबंधित प्रशासन ने नगर निकाय और पंचायत चुनावों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें:  कर्ण सिंह ने जम्मू-कश्मीर की कांग्रेस इकाई में कार्यकारी समिति से अपना नाम हटाए जाने की उठाई मांग, बताई ये वजह