Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar: गणतंत्र दिवस के पहले उरी में पकड़े गए तीन 'हाइब्रिड आतंकवादी, हथियारों की खेप कर रहे थे सप्लाई

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 09:07 PM (IST)

    Three Hybrid Terrorist Arrested in Uri गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले शाम में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के बोनियार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के पहले एक बड़ी घटना के टल गई है।

    Hero Image
    गणतंत्र दिवस के पहले उरी में पकड़े गए तीन 'हाइब्रिड आतंकवादी

    पीटीआई, श्रीनगर। 3 Hybrid terrorist Arrested: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले शाम में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ये तीनों हथियारों की खेप का सप्लाई कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की गिरफ्तारी सोशल मीडिया ग्रुप और सटीक ट्रैकिंग के कारण हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरी सेक्टर के बोनियार इलाके से गिरफ्तार किया

    अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के बोनियार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के पहले एक बड़ी घटना के टल गई है। अधिकारियों ने कहा इस तरह की त्वरित कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आतंकियों हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।