Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar: एसआईए ने बुधवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू कश्मीर के कई इलाकों छापेमारी की

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 09:29 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में केंद्र शासित प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में श्रीनगर अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी ली जा रही है। ने कहा कि छापेमारी बुधवार तड़के शुरू हुई और एसआईए के अधिकारियों ने डिजिटल उपकरणों सहित सबूत एकत्र किए हैं।

    Hero Image
    एसआईए ने बुधवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू कश्मीर के कई इलाकों छापेमारी की। फाइल फोटो

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में केंद्र शासित प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी बुधवार तड़के शुरू हुई और एसआईए के अधिकारियों ने डिजिटल उपकरणों सहित सबूत एकत्र किए हैं। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें