Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर: फिमेल डॉग और उनके बच्चों को अलग करना पड़ा भारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर निलंबित; वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 02:02 PM (IST)

    श्रीनगर में एक सफाई निरीक्षक को मादा कुत्ते और उसके पिल्लों को स्थानांतरित करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पशु कल्याण कार्यकर्ताओ ...और पढ़ें

    Hero Image

    फिमेल डॉग और उसके बच्चों को अलग करने पर सेनेटरी इंस्पेक्टर निलंबित (प्रतिकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर के हैदरपोरा क्षेत्र के शाह अनवर कालोनी में एक मादा कुत्ते और उसके पिल्लों को स्थानांतरित करने पर श्रीनगर नगर निगम (SMC) ने एक सेनेटरी इंस्पेक्टर (Sanitary Inspector) को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई इंटरनेट पर वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जिसकी अब खूब आलोचना हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, वार्ड नंबर 32 में तैनात सेनिटरी इंस्पेक्टर फिरोज अहमद भट्ट को इस मामले में प्रारंभिक जांच तक निलंबित किया गया है।

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल, स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मादा कुत्ते और उसके पांच से अधिक पिल्लों को दूसरे जगह स्थानांतरित करने की मांग की जा रही थी। लोगों का कहना था कि इससे उनके बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। संबंधित अधिकारी ने शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन लगातार शिकायत के बाद जानवरों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

    इस दौरान एक हूपर वाहन और जाल का इस्तेमाल किया गया। कुछ लोगों ने इस प्रक्रिया का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल वीडियो में कहा गया कि पिल्लों को जबरन उनकी मां से अलग किया जा रहा है।

    अधिकारी के समर्थन में आए लोग

    वीडियो के वायरल होते ही नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। हालांकि, शाह अनवर कालोनी के कई निवासी निलंबित अधिकारी के समर्थन में आ गए हैं।

    कालोनीवासियों का कहना है कि अधिकारी ने केवल स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की थी। इंटरनेट मीडिया पर डाले गए वीडियो और टिप्पणियों के जरिए पूरे मामले को गलत तरीके से पेश किया गया। इससे अधिकारी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।

    निलंबन आदेश पर पुनर्विचार की मांग

    स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से निलंबन आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सेनेटरी इंस्पेक्टर ने जन सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया था।