Jammu Crime: शोपियां में महिला की मौत से बवाल, घरवालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप; पति करता था मारपीट
श्रीनगर के शोपियां जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और गहन जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा के ताकिबल रेबन इलाके में एक स्थानीय महिला की मौत से तनाव फैल गया है। उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। मृतका की पहचान उर्फी जान पत्नि शौकत अहमद लोन के रूप में हुई है।
शुरुआती रिपोर्टों में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत होने की बात कही गई थी, लेकिन उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने इस बात पर कड़ा विरोध जताया है और इसे हत्या करार दें। इसकी गहन जांच की मांग की गई है। उनका कहना था कि उर्फी के ससुराल वाले उसे बात-बात पर सताते थे और उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। इधर घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम सहित चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए शोपियां जिला अस्पताल ले जाया गया ताकि मौत का सही कारण पता चल सके।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी और आगे की जांच जारी है।
अधिकारी के अनुसार अगर मामला संदिग्ध पाया गया तो जांच होगी और अगर कोई इसमें शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।