Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: खूबरसूरत वादियों का दीदार और करीब से होगा, आज से चलेगी विस्टाडोम कोच सेवा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    श्रीनगर से आई खबर के अनुसार रेलवे ने पर्यटकों के लिए बड़गाम से कटड़ा तक विस्टाडोम कोच सेवा शुरू करने का फैसला किया है। यह विशेष कोच पारदर्शी छत और दीवारों से लैस हैं जो यात्रियों को वादियों का शानदार नज़ारा प्रदान करेंगे। यह सेवा 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी जिससे रेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राजमार्ग पर होने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी

    Hero Image
    खूबरसूरत वादियों का दीदार और करीब से, आज से चलेगी विस्टाडोम।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल और एशिया का सबसे बड़ा केबल स्टे पुल-अंजी खड्ड और इनके आस पास खूबसूरत वादियों और पहाड़ों का दीदार पर्यटक अब और करीब से कर सकेंगे। रेलवे ने इस सीजन में पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा के लिए बड़गाम से कटड़ा तक विस्टाडोम कोच को चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्टाडोम विशेष तौर पर डिजाइन किए गए कोच हैं और इसमें पारदर्शी छत और साइड वाल से वादियों का दीदार और अधिक बेहतर ढंग से हो सकता है।  फिलहाल, यह सेवा 15 दिन तक चलेगी। मौजूदा समय मे विस्टाडोम रेल सेवा सिर्फ बारामुला से बनिहाल तक उपलब्ध है जबकि कटड़ा-बनिहाल-श्रीनगर तक वंदेभारत रेल सेवा है।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि पूरी तरह वातानुकूलित और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस विस्टाडोम रेल सेवा को बड़गाम से कटरा तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह सेवा 19 सितंबर से आरंभ होकर तीन अक्टूबर तक बहाल रहेगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय एक तो रेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दूसरा राजमार्ग बंद होने से परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी।