Jammu News: खूबरसूरत वादियों का दीदार और करीब से होगा, आज से चलेगी विस्टाडोम कोच सेवा
श्रीनगर से आई खबर के अनुसार रेलवे ने पर्यटकों के लिए बड़गाम से कटड़ा तक विस्टाडोम कोच सेवा शुरू करने का फैसला किया है। यह विशेष कोच पारदर्शी छत और दीवारों से लैस हैं जो यात्रियों को वादियों का शानदार नज़ारा प्रदान करेंगे। यह सेवा 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी जिससे रेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राजमार्ग पर होने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल और एशिया का सबसे बड़ा केबल स्टे पुल-अंजी खड्ड और इनके आस पास खूबसूरत वादियों और पहाड़ों का दीदार पर्यटक अब और करीब से कर सकेंगे। रेलवे ने इस सीजन में पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा के लिए बड़गाम से कटड़ा तक विस्टाडोम कोच को चलाने का निर्णय लिया है।
विस्टाडोम विशेष तौर पर डिजाइन किए गए कोच हैं और इसमें पारदर्शी छत और साइड वाल से वादियों का दीदार और अधिक बेहतर ढंग से हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।