Srinagar News: श्रीनगर भूस्खलन के बीच वंदे भारत ट्रेन बनी जीवन रेखा, यात्रियों के लिए एकमात्र सहारा
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है जिससे कश्मीर घाटी का संपर्क देश से कट गया है। कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए एकमात्र सहारा बनी हुई है। रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने से कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं लेकिन वंदे भारत ट्रेन का संचालन सामान्य है जिससे यात्रियों को राहत मिल रही है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश और भूस्खलन के चलते बीते पांच दिनों से जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़ा है। सड़क मार्ग बाधित होने से कश्मीर घाटी का संपर्क देशभर से लगभग टूट गया है।
अब घाटी रेल मार्ग के जरिये ही देश से जुड़ी हुई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कटड़ा–श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए किसी जीवन रेखा से कम साबित नहीं हो रही है। भारी बारिश व भूस्खलन के चलते कई जगहों पर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है।
इसके कारण 50 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनें रद करनी पड़ी हैं, लेकिन कश्मीर के लोगों के लिए राहत बात यह है कि माता वैष्णो देवी कटड़ा–श्रीनगर–कटड़ा वंदे भारत ट्रेन का संचालन पूरी तरह सामान्य है।
जम्मू रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने बताया कि कटड़ा-श्रीनगर के बीच चलने वाली माता वैष्णो देवी कटड़ा–श्रीनगर–कटड़ा वंदे भारत ट्रेन अपनी नियमित समय-सारिणी के अनुसार चल रही हैं। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों को वैकल्पिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी के लिए एनटीईएस एप अथवा 139 हेल्पलाइन पर संपर्क करें। वर्तमान में सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित है तो वंदे भारत ट्रेनों का निर्बाध संचालन यात्रियों को राहत दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।