Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के काजीगुंड में ट्रैफिक नाके पर दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर, आरोपी फरार

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    दक्षिणी कश्मीर के कांजीगुंड में एक तेज रफ्तार टाटा मोबाइल गाड़ी ने ट्रैफिक नाके पर दूसरी गाड़ी और बैरिकेड को टक्कर मार दी। जम्मू से श्रीनगर जा रही गाड़ी ओवरटेक करने की कोशिश में दुर्घटना का शिकार हुई। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल होने से बाल-बाल बचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    काजीगुंड में ट्रैफिक नाके पर एक वाहन ने दूसरे वाहन को मारी जोरदार टक्कर फिर हुई फरार (File Photo)

    जागरण संवाददाता,श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के कांजीगुंड क्षेत्र के लावदूरा इलाके में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार टाटा मोबाइल गाड़ी ने ट्रैफिक नाके पर एक दूसरी गाड़ी और पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी और फिर मौके से भाग गई।

    जानकारी के अनुसार जम्मू से श्रीनगर जा रही टाटा मोबाइल (यूपी21ईटी-0918) गाड़ी सुबह-सुबह नाके पर खड़ी एक टैवेरा (जेके02एएक्स-7795) गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में उससे टकरा गई।इसके बाद यह गाड़ी बैरिकेड से टकरा गई, जिससे एक पुलिसकर्मी ज़मीन पर गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौभाग्य से, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है और भाग रही गाड़ी को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।