कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात सैनिक ने खुद को मारी गोली, राजस्थान का रहने वाला था जवान
कश्मीर के गुलमर्ग में रविवार रात एक सैन्यकर्मी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक राजस्थान का रहने वाला था और 09 राज राइफल्स में तैनात था। गोली की आवाज से शिविर में सनसनी फैल गई। जांच में पता चला कि लांस नायक भंवर लाल सारन ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में एक तैनात एक सैन्यकर्मी ने रविवार की देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह राजस्थान का रहने वाला था। यहां मिली जानकारी के अनुसार, गुलमर्ग में सेना की 09 राज राइफल्स के शीविर में रविवार की देर रात गए गोली चलने की आवाज आई। इससे शविर में सनसनी फैल गई और वहां मौजूद जवानों व अधिकारियों ने तुरंत अपनी पोजीशन ले ली। उन्हें लगा कि शायद किसी आतंकी ने फायर कर दिया है।
इस बीच, जवानों का एक दस्ता शीविर में उस जगह पहुंचा,जहां गोली चलने की आवाज आई थी। उसने वहां लांस नायक भंवर लाल सारन को खून से लथपथ हालत में पड़े देखा। उसके पास ही उसकी सर्विस राइफल भी पड़ी हुई थी। जवानों ने उसी समय अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए, भंवर लाल को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि लांस नायक भंवर लाल द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उसके मोबाइल फोन की भी जांच की गई है। उसके कुछ साथ्यों से भी बातचीत की गई है। उन्होंने भंवर लाल पर किसी ऑपरेशनल दबाव से इंकार करते हुए कहा कि वह किसी निजी कारण से परेशान था। मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की पुष्टि हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।