Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में छिपे आतंकी की संपत्ति जब्त, स्थानीय नेटवर्क के जरिए कश्मीर में फैलाता था आतंकवाद

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 07:05 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर एसआईए ने हंदवाड़ा में पाकिस्तान स्थित आतंकी अब्दुल हमीद लोन की जमीन जब्त की। लोन कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल है और एलओसी के माध्यम से हथियार भेजता है। पुलिस ने आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए यह कार्रवाई की है। अदालत ने लोन को भगोड़ा घोषित किया है और उसकी संपत्ति कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त की गई है।

    Hero Image
    हंदवाड़ा में आतंकी अब्दुल हमीद लोन की संपत्ति जब्त (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पाकिस्तान में बैठ कश्मीर में अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे एक स्थानीय आतंकी की हंदवाड़ा में स्थित तीन कनाल 19 मरला जमीन को जम्मू-कश्मीर की प्रदेश जांच एजेंसी एसआईए ने सोमवार को जब्त कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके पारिस्थितिक तंत्र को नष्ट करने के लिए, उनकी परिसंपत्तियों को भी जब्त करने का एक अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत आतंकी फंडिग से अर्जित, आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल और और फरार आतंकियों की संपत्ति को जब्त किया जाता है।

    पुलिस प्रवक्ता ने आज हंदवाड़ा मे जब्त की गई संपत्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एलओसी के साथ सटे मावर बाला कलमाबाद के रहने वाले आतंकी अब्दुल हमीद लोन की है। हमीद लोन बीते कुछ वर्षों से पाकिस्तान में छिपा हुआ है और वह वहां से कश्मीर में अपने नेटवर्क के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

    वह गुलाम जम्मू कश्मीर के रास्ते कश्मीर में आतंकियों के लिए हथियार व अन्य साजो सामन भी भेज रहा है। उसके खिलाफ उत्तरी कश्मीर और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम व शोपियां में भी विभिन्न आतंकी वारदातों के सिलसिले में अलग अलग मामले दर्ज हैं।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया किजब्ती की गई अचल संपत्ति में खसरा नंबर 110-मिनट (02 कनाल 03 मरला) और खसरा नंबर 115-मिनट (01 कनाल 16 मरला) की जमीन शामिल है। यह जब्ती उचित कानूनी प्रक्रिया और एनआईए कोर्ट, कुलगाम से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद की गई है। अदालत ने हमीद लोन को पहले ही फरार घोषित कर रखा है।