Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, आतंकी ठिकाना ध्वस्त

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:56 PM (IST)

    सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के चुरहट कुलगाम में एक आतंकरोधी अभियान में एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान में ठिकाने का पता लगाया जहाँ से रसोई गैस सिलेंडर खाने का सामान और कंबल बरामद हुए। ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश जारी है क्योंकि उनके छिपे होने की आशंका है।

    Hero Image
    J&K News: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के चुरहट कुलगाम में एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। संबधित अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने चुरहट,कुलगाम में आतंकी गतिविध्ियों की सूचना मिलने पर एक तलाशी अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान के दौरान जवानों के गांव के बाहरी छोर पर जंगल के साथ सटे हिस्से मं एक जगह बने आतंकियों के भूमिगत ठिकाने का पता लगाया। जवानों ने ठिकाने की तलाशी ली औ वहां से रसोई गैस का एक छोटा सिलींडर, खाने पीने का सामान व कंबल बरामद किया।

    इसके बाद जवानों ने आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। संबधित सूत्रों ने बताया कि हो सकता है कि आतंकियों को सुरक्षाबलों के अभियान की भनक लग गई हो और वह समय रहते वहां से निकल भागे हों। आतंकियों के आस पास ही कहीं छिपे होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षाबलों ने अपना तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।