Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खलन का कहर, इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप; लोग हुए परेशान

    जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप हो गईं। ऑप्टिकल फाइबर केबल को नुकसान पहुंचने से दूरसंचार कंपनियों का नेटवर्क प्रभावित हुआ है जिससे हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। इंजीनियरों की टीमें कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं।

    By naveen sharma Edited By: Anku Chahar Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण इंटरनेट सेवा प्रभावित (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बारिश और भूस्खलन के कारण मंगलवार को विभिन्न इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं ठप हो गई हैं। संबधित दूर संचार कंपनियां इन सेवाओं को बहाल करने युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं।

    दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश और भूस्खलन के कारण कई जगहों पर आप्टिकल फाइबर क्षतिगस्त हो गई हैं।

    इससे प्रदेश में इंटरनेट, मोबाइल फोन सेवा प्रदान कर रही सभी कंपनियों का नेटवर्क प्रभावित हुआ है। इससे पूरे प्रदेश में हजारों उपभोक्ता इंटरनेट और कालिंग सेवा से वंचित हुए हैं।

    प्रभावित सेवाओं को बहाल करने के लिए इंजीनियरों के अलग अलग दल तैनात किए गए हैं जो खराबी का पता लगार उसे ठीक करने में जुटे हुए हैं।

    उन्होंने बताया कि सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल की फाइबर सेवाएं और लैंडलाइन सेवाएं भी ठप रहीं। उन्होंने बताया कि इस रुकावट के कारण लोगों को परेशानी हुई क्योंकि मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें