जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खलन का कहर, इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप; लोग हुए परेशान
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप हो गईं। ऑप्टिकल फाइबर केबल को नुकसान पहुंचने से दूरसंचार कंपन ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बारिश और भूस्खलन के कारण मंगलवार को विभिन्न इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं ठप हो गई हैं। संबधित दूर संचार कंपनियां इन सेवाओं को बहाल करने युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं।
दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश और भूस्खलन के कारण कई जगहों पर आप्टिकल फाइबर क्षतिगस्त हो गई हैं।
इससे प्रदेश में इंटरनेट, मोबाइल फोन सेवा प्रदान कर रही सभी कंपनियों का नेटवर्क प्रभावित हुआ है। इससे पूरे प्रदेश में हजारों उपभोक्ता इंटरनेट और कालिंग सेवा से वंचित हुए हैं।
प्रभावित सेवाओं को बहाल करने के लिए इंजीनियरों के अलग अलग दल तैनात किए गए हैं जो खराबी का पता लगार उसे ठीक करने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल की फाइबर सेवाएं और लैंडलाइन सेवाएं भी ठप रहीं। उन्होंने बताया कि इस रुकावट के कारण लोगों को परेशानी हुई क्योंकि मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।