Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar News: आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुई कार पुलिस ने की जब्त, ओवरग्राउंड वर्कर है कुख्यात चाचा फिरदौस अहमद

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में आतंकियों के मददगारों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुई एक मारुति स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है। कार मुजक्किर मोहिद्दीन शाह के नाम पर थी जिसका चाचा फिरदौस अहमद बट कुख्यात ओवरग्राउंड वर्कर है और जेल में बंद है। कार का इस्तेमाल आतंकियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में होता था।

    Hero Image
    आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुई एक कार की कुर्की की

    राज्य ब्यूरो,श्रीनगर। पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुई एक कार की कुर्की की है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारुती स्विफ्ट कार मुजक्किर मोहिद्दीन शाह निवासी टाकिया हुगाम सिरीगुफवारा के नाम पर है।

    कार का मालिक फिरदौस अहमद बट का भतीजा है। फिरदौस आतंकियों का एक पुराना और कुख्यात ओवरग्राउंड वर्कर है।

    मौजूदा समय में वह गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम और शस्त्र अधिनियम से संबधित मामले जो उसके खिलाफ वर्ष 2024 में दर्ज किए हैं, के संदर्भ में जेल में बंद है।

    उसने उक्त कार का इस्तेमाल आतंकियों व उनके हथियार एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने, सुरक्षाबलों परहमले और अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में किया है।

    पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए कार की कुर्की की है। अब इस कार को उसका मालिक न किसी को बेच सकता है और न इसे किसी अन्य के नाम कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner