Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोपोर में JKIM सदस्य के घर पर पुलिस की दबिश, प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री बरामद

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:41 PM (IST)

    श्रीनगर के सोपोर में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआइएम) के एक सदस्य के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। गुलाम अहमद राथर नामक इस सदस्य पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेकेआइएम को गैरकानूनी ठहराने के केंद्र के फैसले को सही ठहराया है।

    Hero Image
    सोपोर में जेकेआइएम के एक सदस्य के घर की तलाशी (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने घाटी में अलगाववादियों और आतंकियों के नेटवर्क के खिलाफ अपने अभियान के तहत शुक्रवार को सोपोर में प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लमीन (जेकेआइएम) के एक सदस्य के घर की तलाशी ली।

    इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत दिनों ही जेकेआइएम को गैरकानूनी ठहराने के केंद्र सरकार के फैसले की पुष्टि की है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया सोपोर के सैदपोरा इलाके में गुलाम अहमद राथर के घर की तलाशी ली गई है। उन्होंने बताया कि गुलाम अहमद राथर प्रतिबंधित संगठन जेकेआइएम का एक सक्रिय सदस्य है। सरकार द्वारा पाबंदी लगाए जाने के बावजूद वह भूमिगत तरीके से अपनी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को जारी रखे हुए था। उसके खिलाफ सभी आवश्यक सुबूत जुटाने के बाद अदालत की अनुमति से उसके घर की तलाशी ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें