सोपोर में JKIM सदस्य के घर पर पुलिस की दबिश, प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री बरामद
श्रीनगर के सोपोर में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआइएम) के एक सदस्य के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। गुलाम अहमद राथर नामक इस सदस्य पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेकेआइएम को गैरकानूनी ठहराने के केंद्र के फैसले को सही ठहराया है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने घाटी में अलगाववादियों और आतंकियों के नेटवर्क के खिलाफ अपने अभियान के तहत शुक्रवार को सोपोर में प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लमीन (जेकेआइएम) के एक सदस्य के घर की तलाशी ली।
इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत दिनों ही जेकेआइएम को गैरकानूनी ठहराने के केंद्र सरकार के फैसले की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।