कश्मीर मटन व्यापारियों की हड़ताल समाप्त, सरकार ने उठाया कदम
कश्मीर के मटन व्यापारियों ने हड़ताल वापस ले ली है क्योंकि पंजाब सरकार ने उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। व्यापारियों ने पंजाब में उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके कारण मटन की किल्लत हो गई थी। सरकार के हस्तक्षेप और अधिकारियों की नियुक्ति के बाद व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर के मटन व्यापारियों ने शुक्रवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली। उन्होंने हड़ताल जम्मू- कश्मीर सरकार द्वारा पंजाब सरकार के समक्ष व्यापारियों की प्रताड़ना के मुद्दे को उठाया था।
पंजाब सरकार द्वारा घाटी के मटन व्यापारियों की शिकायतों का समाधान करने के लिए, पशु मेलों से संबंधित समस्याओं की निगरानी और समाधान के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने बाद व्यापारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।
अब कश्मीर में दो से तीन दिन में मटन की किल्लत दूर होने की उम्मीद है। पंजाब सरकार ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के पशु मेलों के आयोजन के लिए एएल बाबर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को 92.56 करोड़ रुपये का ठेका दिए जाने के बात की है।
बता दें कि कश्मीर के मटन व्यापारी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से मटन के लिए भेड-बकिरयां आयात करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ माह से उन्हें पंजाब में तंग किया जा रहा है। उनसे जबरन वसूली हो रही है।
उन्होंने जम्मू कश्मीर सरकार का ध्यान अपने उत्पीड़न की तरफ दिलाया था। मामले का हल न निकलते देख उन्होंने हड़ताल कर दी, जिससे कश्मीर में मटन की किल्लत हो गई। इस बीच जम्मू कश्मीर के खाद्य आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही पंजाब सरकार के संज्ञान में यह मामला लाया।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की पशु मेला शाखा के आधिकारिक संदेश ने बताया कि अन्य राज्यों की सीमा से लगे जिलों में कम से कम 2-3 नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
ये अधिकारी जम्मू-कश्मीर सहित पड़ोसी राज्यों से पंजाब में प्रवेश करने वाले पशु ट्रकों की निगरानी और पशुओं की खरीद-बिक्री और शुल्क भुगतान से संबंधित विवादों का समाधान करेंगे।
नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अन्य राज्यों से पंजाब में प्रवेश करने वाले मवेशियों से लदे वाहनों को लेकर ठेकेदारों व व्यापारियों के बीच भुगतान संबंधी विवादों के समाधान के लिए एसईपीओ या पीओ, पशु खरीद के दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे, परिवहन की वैधता की जांच करेंगे।
सभी नाके पर नामित नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल या ईमेल आइडी प्रदर्शित करने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। अधिकारियों को हर महीने की पांच तारीख से पहले विभाग को रिपोर्ट भेजनी होगी।
मटन डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव मेहराजुद्दीन गनई ने बताया कि सभी पशु बाजार में कामकाज फिर से शुरू हो गया है। पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए कदम संतोषजनक है। हड़ताल खत्म हो गई है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बातचीत के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।