विधायक सैफुद्दीन भट की खुली चेतावनी, बोले- पर्यटन स्थल दूधपथरी नहीं खुला तो अमित शाह के आवास के बाहर होगा प्रदर्शन
बड़गाम के खानसाहिब से विधायक सैफुद्दीन भट ने दूधपथरी पर्यटन स्थल को अभी तक न खोले जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दूधपथरी बंद है जिससे हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दूधपथरी को जल्द नहीं खोला गया तो वे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। बड़गाम जिले के खानसाहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक सैफुद्दीन भट ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद घाटी में बंद लगभग सभी पर्यटन स्थल खोले दिए गए, लेकिन दूधपथरी अभी तक बंद है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस पर्यटन स्थल को जल्द नहीं खोला गया तो वह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
विधायक सैफुद्दीन भट ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दूधपथरी को लगातार बंद रखने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमला पहलगाम में हुआ था और पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे अन्य पर्यटन स्थल फिर से खोल दिए गए हैं, लेकिन पर्यटन स्थल दूधपथरी और तोशामैदान बंद हैं।
बट ने कहा, यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बंद के कारण हजारों स्थानीय लोगों, जिनमें होटल व्यवसायी, घोड़ा मालिक शामिल हैं, ने अपनी आजीविका का स्रोत खो दिया है।
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए विधायक ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में दूधपथरी को फिर से नहीं खोला गया तो वह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर भी विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।