Jammu Kashmir News: पुलवामा में मलबे में दबकर मिस्त्री की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बुधवार को पुलवामा के पंपोर में एक पुराने धर्मस्थल को गिराने के दौरान एक मिस्त्री की मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मंज़ूर अहमद मीर के रूप में हुई है जो पुलवामा के केहाब गांव के निवासी थे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पंपोर के संबूरा इलाके में बुधवार को एक धर्मस्थल के पुराने ढांचे को गिराने के दौरान मलबे में दबकर एक मिस्त्री की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जब मज़दूर पुराने धर्मस्थल की इमारत को गिरा रहे थे, तभी उनमें से एक मलबे की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उप-ज़िला अस्पताल पंपोर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पुलवामा केहाब निवासी मंज़ूर अहमद मीर के रूप में हुई है। जबकि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।