श्रीनगर में नार्को टेरर मामले में लश्कर आतंकी गिरफ्तार, तीन साल से चल रहा था फरार
जम्मू कश्मीर पुलिस की एसआईए ने नार्को टेरर मामले में लश्कर के एक आतंकी अब्दुल रशीद बट को गिरफ्तार किया है। वह तीन साल से फरार था और दक्षिण कश्मीर में लश्कर के नार्को टेरर मॉड्यूल का प्रमुख सदस्य था। वह नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी में शामिल था और आतंकी नेटवर्क को धन मुहैया कराता था।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रदेश जांच एजेंसी एसआइए ने मंगलवार को नार्काे टेरर मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह तीन वर्ष से फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वह लश्कर ए तैयबा के दक्षिण कश्मीर में स्थित एक नार्काे टेरर माडयूल का प्रमुख सदस्य है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पकड़े गए आरोपित का नाम अब्दुल रशीद बट है और वह दक्षिण में जिला पुलवामा के अंतर्गत पडगामपोरा अवंतीपोर का रहने वाला है।
वह एक कुख्यात नार्काे आतंकी है। एसआइए उसे वर्ष 2022 में दर्ज नार्काे टेेरर मामले के सिलसिले में तलाश कर रही थी। उसे अदालत ने भी भगौड़ा घोषित कर रखा है।
उसके दो अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। वह लश्कर ए तैयबा द्वारा संचालित विभिन्न नार्काे टेरर माडयूल में से एक जोकि दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था कि जिम्मेदारी संभाल रहा था।
वह उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे करनाह-कुपवाड़ा में गुलाम जम्मू कश्मीर में बैठे आतंकी सरगनाओं द्वारा डेड ड्राप तरीके से पहुंचाए गए नशीले पदार्थाें और हथियारों को प्राप्त कर, उन्हें घाटी के विभिन्न इलाकों में पहुंचाता था।
वह नशीले पदार्थाें से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में आतंकी व अलगाववादी नेटवर्क केा जिंदा रखने के लिए संबधित तत्वों तक पहुंचाता था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल रशीद के करीबियों और कुछ अन्य तत्वों की एसआइए द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी। उसके खिलाफ मुखबिरों का भी एक जाल बिछाया गया था और आज उसे उसके एक ठिकाने का पता चलते ही वहां दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल,उससे पूछताछ जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।