Srinagar News: जम्मू कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के मददगार पूर्व पुलिसकर्मी की संपत्ति जब्त
श्रीनगर पुलिस ने नार्को टेरर मामले में कार्रवाई करते हुए संगम बिजबेहाड़ा में तीन कनाल छह मरला जमीन कुर्क की। यह मामला पूर्व पुलिसकर्मी फिरदौस अहमद बट से जुड़ा है जो लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था। वह हथियारों की तस्करी और आतंकियों की भर्ती में भी शामिल था। पुलिस ने उसके आवास से हथियार और नशीले पदार्थ भी बरामद किए थे।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने गुरूवार को एक नार्काे टेरर मामले में संगम बिजबेहाड़ा में तीन कनाल छह मरला जमीन की कुर्की की है।
यह मामला पुलिस में भर्ती हो, लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन के लिए मुखबिरी करने, आतंकियों को हथियार उपलब्ध कराने और आतंकी हमलों में शामिल रहे पूर्व पुलिसकर्मी फिरदौस अहमद बट से जुड़ा है।
फिरदौस अहमद बट को गत वर्ष पुलिस ने एक विशेष सूचना के आधार पर पकड़ा था। वर्ष 2024 में पहलगाम में ही राजस्थान के पर्यटक दंपत्ति पर आतंकी हमले में भी वह लिप्त था। वह पाकिस्तान में बैठै टीआरएफ के हैंडलर साजिद जट के साथ संपर्क में था और उसके द्वारा जम्मू के कठुआ व सांबा में ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियारों को प्राप्त कर, कश्मीर में बांटने का काम भी करता था।
वह टीआरएफ के लिए नए आतंकियों की भर्ती का भी काम करता था। पुलिस ने श्रीनगर के कमरवारी में स्थित पुलिस हाउसिंग कॉलौनी में उसके आवासीय क्वार्टर व अनंतनाग के गनी मोहल्ला मट्टन में उसके नवनिर्मित घर से पिस्तौल, गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थों सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
उसके आवास से तीन किलोग्राम चरस भी बरामद की गई। वह हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर खुर्शीद डार, लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर हमजा भाई और अबु जरार के लिए भी काम करता था। उसने वर्ष 2020 में अनंतनाग में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर आतंकी हमले में भी आतंकियों की मदद की थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिरदौस अहमद बट को इसी वर्ष फरवरी में सेवामुक्त किया जा चुका है और इस समय वह कोट भलवाल जेल जम्मू में बंद हैं।
उसके खिलाफ मामलों की जांच के दौरान पता चला कि उसने आतंक फंडिंग और अवैध नशीले पदार्थां के कारोबार की कमाई का एक हिस्सा संगम बिजबेहाड़ा में तीन कनाल छह मरला जमीन खरीदने में भी निवेश किया है।
यह जमीन उसने अपनी भतीजी इकरा मुश्ताक के नाम पर पंजीकृत कराई है। सभी आवश्यक सुबूत जुटाने और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पुलिस ने आज अदालत की अनुमति से उक्त जमीन की कुर्की की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।