Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही है जुए की लत, मीरवाइज उमर फारूक ने जताई चिंता; सरकार से की ये अपील

    Updated: Mon, 26 May 2025 10:00 PM (IST)

    ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कश्मीर में ऑनलाइन जुए की बढ़ती लत पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह बुराई समाज को नष्ट कर रही है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने और सरकार से ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने धार्मिक नेताओं और आम लोगों से भी इस खतरे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की है।

    Hero Image
    मीरवाइज कश्मीर में ऑनलाइन जुए की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंतित (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक ने सोमवार को कश्मीर में लोगों के बीच ऑनलाइन जुए की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह बुराई समाज के नैतिक ताने बाने को तेजी से नष्ट कर रही है। पुलिस को इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को ऑनलाइन जुआ प्रतिबंधित करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरवाइज ने एक्स पर अपने हैंडल पर ऑनलाइन जुए के संकट की तरफ ध्यान दिलाते हुए लिखा कि एक नया खतरा हमारे ऊपर मंडरा रहा है। ऑनलाइन जुए की लत तेजी से लोगों को विशेषकर युवाओ को अपना शिकार बना रही है।

    उन्होंने कहा कि हम पहले ही नशे के खतरे से जूझ रहे हैं। अब यह ऑनलाइन जुआ लोगों को मनोरंजन के एक साधन के रूप में अपनी गिरफ्त में ले रहा है। कई परिवार इससे बर्बाद हुए हैं। यह हमारे सामाजिक ताने बाने को नष्ट कर रहा है।

    मीरवाइज ने कहा कि पुलिस को इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। राज्य व केंद्र सरकार को पाबंदी लगानी चाहिए। सरकार का काम सिर्फ विकास योजनाओं को तैयार कर कार्यान्वित करना नहीं है बल्कि आदर्श और सशक्त समाज का निर्माण भी सरकार की जिम्मेदारी होती है।

    उन्होंने आमजन व मजहबी नेताओं से नशे के खिलाफ लड़ाई में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें सामुदायिक और सामाजिक स्तर पर इससे निपटने के लिए सक्रिय होना होगा।

    सब कुछ सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता। धार्मिक विद्वानों को धार्मिक शिक्षाओं और मूल्यों के प्रकाश में इन मुद्दों के बारे में नैतिक जागरूकता पैदा करने और सभी उपलब्ध माध्यमों के माध्यम से लोगों के बीच संदेश प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। मैं न्यायपालिका से भी अपील करता हूं कि इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दें और अधिक नुकसान होने से पहले इस खतरे पर तुरंत प्रतिबंध लगाएं।