जम्मू-कश्मीर में गर्मी का कहर जारी, हीटवेव न किया लोगों का जीना मुहाल; स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी
श्रीनगर में भीषण गर्मी जारी है जिससे लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक लू का प्रकोप बना रहेगा। 15 जून को हल्की बारिश की संभावना है। प्रशासन ने स्कूलों को बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें आउटडोर गेम्स से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। झुलसा देने वाली गर्मी से जूझ रहे घाटी के लोगों को फिलहाल कोई राहत नही मिल सकती है क्योंकि बकौल मौसम विभाग के अगले दो दिनों के भीतर भी घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने रहने तथा हीटवेव का प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई है।
विभाग के निदेशक डा मुख्तार अहमद ने कहा,अभी हीटवेव का प्रकोप 14 जून तक बना रहेगा। 15 जून को पश्चमी विक्षोभ के एक हलके प्रभाव से घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में बारिश हो सकती है अलबत्ता निचले इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने को नही मिलेगा।
इस बीच आज भी श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल रहे। आज भी अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर बना रहा।
छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी
श्रीनगर व इसके साथ सटे इलाकों में दिनभर तेज व चुभने वाली धूप ने लोगों को पसीने पसीने कर दिया। इधर हीटवेव के मद्देनजर प्रशासन से शैक्षिणक संस्थानों के लिए भीषण गर्मी से बचाव के लिए दिशानिर्देश जारी कर संबंधित स्कूल प्रशासनों को हिदायत दी है कि वह बच्चों को फिलहाल आउटडोर गेम्ज न करवाए। साथ ही बच्चों को पर्याप्त मात्रा पर पानी पिलवाएं तथा उन बच्चों पर खास नजर रखे जिनका अस्वस्थ हो या किसी बीमारी से ग्रस्त हो।
सनद रहे कि हीटवेव के बीच फिलहाल घाटी के शैक्षिणक संस्थान खुले हैं जबकि शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू का कहना है कि यदि हीटवेव का प्रकोप इसी तरह बना रहा तो फिर शैक्षणिक संस्थानों में गर्मियों के अवकाश का फैसला लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।