Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर अनुपस्थित रहने पर डॉक्टर निलंबित, लिखित निर्देशों के बाद भी ड्यूटी से गायब

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में डॉ. सबिया सलाम को स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है। जिला अस्पताल के अनुसार डॉ. सलाम 14 अगस्त को ड्यूटी पर नहीं थीं जिससे मरीजों को परेशानी हुई। लिखित निर्देशों के बावजूद वह 15 अगस्त को समारोह में शामिल नहीं हुईं। इस आचरण को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: स्वतंत्रता दिवस समारोह, डाक्टर अनुपस्थित, निलंबित (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो,, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के जिला बांडीपोर में प्रशासन ने शनिवार को डयूटी से बिना अनुमति अनुपस्थित रहने और स्पष्ट निर्देश के बावजूद आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल न होने के कारण चिकित्सा अधिकारी डॉ. सबिया सलाम को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल,बांडीपोर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि डॉ. सबिया सलाम 14 अगस्त, 2025 को अपनी निर्धारित ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुईं, जिससे जिला अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को आवश्यक चिकित्सा प्रदान करने में दिक्कत हुई है। इसके अलावा वह लिखित निर्देशों के बावजूद

    15 अगस्त को, लिखित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी नहींं पहुंची।

    उन्होंने समारोह और डयूटी से अनुपस्थित रहने की न कोई पूर्वसूचना दी थी और न आवश्यक अनुमति प्राप्त की थी। इस तरह का आचरण "एक राष्ट्रीय समारोह के प्रति अनादर और उपेक्षा का प्रतीक है और एक सरकारी कर्मचारी के लिए अनुचित अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

    जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1956 के नियम 31 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा विनियमों के अनुच्छेद 128 के साथ पठित, डा सबिया सलाम को जाँच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    निलंबन अवधि के दौरान वह जिला अस्पताल बांडीपोर के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष के साथ संबद्ध रहेंगी तथा नियमानुसार निर्वाह भत्ता पाने की हकदार होंगी