Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय प्रतीक अपमान के बाद फिर सुर्खियों में हजरतबल दरगाह, CM उमर अब्दुल्ला ने अदा की नमाज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हजरतबल दरगाह में नमाज अदा की और राज्य की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पिछले दिनों दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान के बाद तनाव था लेकिन आज स्थिति सामान्य रही और श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से ईद मनाई। मुख्यमंत्री ने पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं को अपनाने का आग्रह किया।

    Hero Image
    राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान के बाद हजरतबल दरगाह में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नमाज अदा की (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (सल्लल्लाहू अलैहि व सल्लम) के पावन अवसर पर शनिवार को हजरतबल दरगाह में जमा हुए हजारों श्रद्धालुओं संग मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता डा फारूक अब्दुल्ला ने मगरिब की नमाज (शाम की नमाज) अदा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए शाश्वत शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कल्याण एवं समृद्धि की प्रार्थना की। हजरतबल दरगाह में पवित्र मोय-ए-मुकद्दस (पैगंबर मुहम्मद साहब का पवित्र अवशेष) रखा हुआ है। नमाज के बाद, श्रद्धालुओं के समूह के साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पवित्र अवशेष के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।

    उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को हजरतबल दरगाह में एक पट्टिका पर राष्ट्रीय प्रतीक को लेकर हंगामा हो गया थाद्ध वहां मौजूद कुछ उपद्रवियों ने उसका अपमान किया था। इससे वहां काफी देर तक तनाव भी बना रहा है। अलबत्ता, आज स्थिति पूरी तरह शांत रही और श्रद्धालुओं ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को पूरी आस्था और हर्ष के साथ मनाया।

    मुख्यमं9ी उमर अब्दुल्ला और उनके पिता डा फारुक अब्दुल्ला के साथ, , मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी और जडीबल के विधायक तनवीर सादिक भी थे। मुख्यमंत्री ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (सल्ल.) पर लोगों को हार्दिक बधाई दी और उनसे मानवता की एकता, करुणा और सेवा के मार्गदर्शक के रूप में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की महान शिक्षाओं को अपनाने का आग्रह किया।

    comedy show banner
    comedy show banner