सऊदी अरब में कश्मीरी युवक की मौत, छात्र संघ ने विदेश मंत्री से शव लाने की लगाई गुहार
जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से सऊदी अरब में दिल का दौरा पड़ने से मृत कश्मीरी युवक शकीर अहमद शेख के पार्थिव शरीर को वापस लाने में मदद करने की अपील की है। संघ ने कहा कि शकीर अनंतनाग का निवासी था और दम्मम में काम करता था। उन्होंने विदेश मंत्री से पार्थिव शरीर को जल्द वापस लाने का अनुरोध किया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर 24 वर्षीय कश्मीरी युवक शकीर अहमद शेख के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
शेख का सऊदी अरब के दम्मम में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। विदेश मंत्री को लिखे पत्र में, एसोसिएशन ने कहा कि शेख, गुलाम रसूल शेख के पुत्र और अनंतनाग के पलपोरा सालिया पंजिनहालपोरा के निवासी थे, जब उनकी मृत्यु हुई, तब वे नथरिया अल-फारिक, दम्मम, अल कातिफ में काम कर रहे थे।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने विदेश मंत्री से अनुरोध किया कि वे सुनिश्चित करें कि पार्थिव शरीर जल्द से जल्द जम्मू और कश्मीर वापस लाया जाए, ताकि परिवार अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।