Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित लोगों के लिए अच्छी खबर, सेना ने उड़ी सेक्टर में लगाया हेल्थ कैंप; मिल रही कई सुविधाएं

    Updated: Mon, 26 May 2025 08:20 PM (IST)

    भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया। इस शिविर में नंबला सहित कई गांवों के 500 से अधिक लोगों ने चिकित्सा सहायता प्राप्त की। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और मनोचिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं और मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। स्थानीय लोगों ने सेना की इस पहल की सराहना की।

    Hero Image
    उड़ी में चिकित्सा शिविर में एक ग्रामीण की जांच करते हुए सैन्य डॉक्टर

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सेना ने उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में गत दिनों पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित ग्रामीणों के लिए एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस शिविर में ग्रामीणों भय और अवसाद की भावना से बाहर निकलने के लिए मनोचिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि चिकित्सा शिविर में नंबला ए, नंबला बी, नंबला सी, साहोरा, हथलंगा, सिलीकोट, घरकोट, बालकोट, मच्छिक्रांद, बांडी, लगामा, रेजरवानी और परन पिलां गांवों के 500 से अधिक नागरिकों ने चिकित्सा सहायता प्राप्त की। चिकित्सा शिविर में एक महिला चिकित्सा अधिकारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, उदर रोग विशेषज्ञ, दतं चिकित्सक और अन्य डॉक्टरों के अलावा मनोवैज्ञानिक भी ग्रामीणों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा जांच व उपचार के लिए उपलब्ध रहे। ग्रामीणों को उनके बीमारियों के उपचार के लिए निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित इलाकों के कई ग्रामीणों में डर की भावना है। उनके लिए मनोचिकित्सकों भी विशेष तौर पर शिविर में उपलब्ध कराए गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सेना की इस पहल को सराहा है। उन्होंने कहा कि यह शिविर भारतीय सेना ने अपने आदर्श वाक्य-अवाम के लिए सेना ,सेना के लिए अवाम की मूल भावना से प्रेरित होकर ही आयेाजित किया है।