Srinagar News: गांदरबल में घटिया खाना खिलाने पर तीन रेस्टोरेंट सील, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई
श्रीनगर के गांदरबल जिले में तीन रेस्टोरेंट के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट से नमूने लिए थे जो जांच में घटिया पाए गए। अनियमितताएँ पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। खाद्य निरीक्षक फैयाज अहमद ने निलंबन की पुष्टि की और बताया कि संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन इलाके में तीन रेस्टोरेंट के लाइसेंस अधिकारियों ने निलंबित कर दिए हैं। प्रयोगशाला में जांच के दौरान इन रेस्टोरेंट से लिए गए खाद्य नमूने घटिया पाए गए।
प्रभारी खाद्य निरीक्षक फैयाज अहमद ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि कंगन के कई रेस्टोरेंट से नियमित जांच के लिए नमूने लिए गए थे।
उन्होंने कहा, नमूने प्रयोगशाला भेजे गए थे और रिपोर्ट में अनियमितताएँ पाए जाने के बाद, तीनों रेस्टोरेंट के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।
उन्होंने कहा कि संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिन रेस्टोरेंट के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें शाही तहज़ीब, पठान रेस्टोरेंट और बजाद रेस्टोरेंट शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।