Srinagar: जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद का समाज शास्त्र में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ चयन
जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद शौरा का जम्मू कश्मीर उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर सोशियालॉजी चयन हआ है। शेहला रशीद ने डॉ शाह फैसल के साथ मिलकर ही वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट नामक राजनीतिक संगठन भी बनाया था। सोशियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के 28 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके लिए हुई लिखित परीक्षा में 82 उम्मीदवार सफल रहे हैं और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।

राज्य ब्यूरो,श्रीनगर। टुकड़े गैंग की कथित सदस्य और जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद शौरा का जम्मू कश्मीर उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर सोशियालॉजी चयन हआ है। शेहला रशीद शोरा कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बनाए रखने की समर्थक रही हैं और इसकी बहाली के लिए उन्होंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। शेहला ने अपनी याचिका को इसी वर्ष जुलाई में वापस लिया है।
जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट नामक राजनीतिक संगठन बनाने में भी रहा योगदान
शेहला रशीद ने डॉ शाह फैसल के साथ मिलकर ही वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट नामक राजनीतिक संगठन भी बनाया था। जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग ने गत तीन नवंवबर को सहायक प्रोफेसरों की चयन प्रक्रिया को पूरा करते हुए चयनित उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है।
सोशियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के 28 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके लिए हुई लिखित परीक्षा में 82 उम्मीदवार सफल रहे हैं और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। चुने गए 28 उम्मीदवारों में 14 उम्मीदवार सामान्य वर्ग में हैं । तीन आरबीए आरक्षण कोटे में हैं और तीन अनुसूचित जाति के आरक्षित कोटे में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Onion Price Today: खुशखबरी! औंधे मुंह गिरेंगे प्याज के दाम, सब्जी मंडी में अब इतना रहेगा भाव
शेहला रशीद ने ओपन मेरिट में पहला स्थान किया प्राप्त
अनुसूचित जनजाति के भी तीन ही उम्मीदवार आरक्षित कोटे में हैं। ईडब्लयूएस वर्ग में दो, एएलसी-आईबइी वर्ग आरक्षण कोटे में एक, पीएसपी और एसएलसी कोटे में एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। शेहला रशीद ने ओपन मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि वसीया हामिद दूसरे स्थान पर है।
शेहला रशीद ने जेएनयू से ही सोशियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है और इन दिनों जेएनयू में ही पीएचडी कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशल रिलेशन्स में भी मास्टर्स किया है।
यह भी पढ़ें: Jammu News: कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक को लेकर सियासी पारा हाई, फारूक बोले- लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है यह कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।