Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर एयरपोर्ट पर बनेगा स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल, यात्रियों को कश्मीर की संस्कृति से जुड़ने का मिलेगा मौका

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 01:57 PM (IST)

    श्रीनगर हवाई अड्डे को अब घाटी की संस्कृति और कला को दर्शाने के लिए सजाया जाएगा। यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और वे कश्मीरी कला और संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। एयरपोर्ट की दीवारों पर पेंटिंग लगाई जाएंगी और स्थानीय हस्तशिल्प प्रदर्शित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षा के साथ-साथ एक आरामदायक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है।

    Hero Image
    अब घाटी की संस्कृति व सभ्यता को भी दर्शाएगा श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब केवल हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एराइवल व डिपार्चर प्वाइंट ही नहीं रहेगा, बल्कि यह अब घाटी की संस्कृति, कला व सभ्यता को भी दर्शाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इसे तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाने के साथ वहां घाटी की सभ्यता, संस्कृति व कला को दर्शाने वाली वस्तुओं से सजाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट प्रवक्ता ने इंटरनेट मीडिया हैंडल एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस करने के साथ इसे स्टेट ऑफ आर्ट का मॉडल भी बनाया जाएगा। इधर, इस संबंध में एयपोर्ट के एक और अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, हमारा एयरपोर्ट इंटरनेशनल लेवल का है। यहां देश-विदेश से टूरिस्ट आते रहते हैं।

    हम चाहते हैं कि हमारे यह मेहमान यहां प्रवेश करते ही यहां की संस्कृति के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकें। अधिकारी ने कहा, एयरपोर्ट किसी भी मुल्क या या स्टेट का दरवाजा होता है। हम चाहते हैं कि इस दरवाजा में दाखिल होते ही हमारे मेहमानों को हमारे कश्मीर के आर्ट व कल्चर के बारे में जानकारी मिले।

    इसी को ध्यान में रखकर हम इस एयरपोर्ट को हमारे कल्चर को प्रस्तुत करने वाली चीजों जिनमें हमारे हैंडक्राफ्ट, आर्किटेक्चर, हमारा पहनावा, खानपान आदि हैं, दर्शाने वाली चीजों से सजाएंगे। अधिकारी ने कहा, यहां की कलाओं को पेंटिंग के माध्यम से भी दर्शाया जाएगा जो एयरपोर्ट की दीवारों, प्रवेश व प्रस्थान द्वारों पर लगाई जाएगी।

    अधिकारी ने कहा, सुरक्षा के लिहाज से हमारा यह एयरपोर्ट काफी संवेदनशील है। लिहाजा यहां सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त करना जरूरी है। हम चाहते हैं कि यहां आने वाले लोग चाहे वह हमारा टूरिस्ट हो या बिजनेस से जुड़ा हो, यहां प्रवेश करने पर उसके मन में भ्रम पैदा न हो। हम चाहते हैं कि एयरपोर्ट पर कदम रखते ही वह एकदम रिलैक्स फील करें और उसे रिलैक्स फील कराने के लिए हमारा शानदार आर्ट एंड कल्चर बिलकुल समुचित तकनीक है।

    अधिकारी ने कहा, हम जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शरू करेंगे और श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक स्टेट आफ आर्ट एयरपोर्ट बनाएंगे। बता देते हैं कि लालचौक से नौ किलोमीटर दूर हुमहामा इलाके में सिथत श्रीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा घाटी को देश व दुनिया के अन्य हिस्सों से जोड़ने का एकमात्र हवाई अड्डा है।

    सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इस हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 40-44 उड़ानों का आवागमन होता है और प्रतिदिन औसतन 5000-6500 से अधिक यात्री टेपआफ व लैंड करते हैं। टूरिज्म के पीक सीजन में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है।