Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर सोपोर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों की मदद करने वाली आरोपी की संपत्ति जब्त

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:47 PM (IST)

    श्रीनगर में पुलिस ने सोपोर में आतंकियों को आश्रय देने और उनकी मदद करने के आरोपी जावेद अहमद डार की संपत्ति जब्त की है। जब्त संपत्ति में तीन कनाल और तीन मरला जमीन और एक मकान शामिल है जिसका इस्तेमाल लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर करते थे। जावेद डार आतंकियों की मदद करता था।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर सोपोर में आतंकी मददगार की संपत्ति जब्त (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में आतंकियों को अपने घर ठिकाना प्रदान करने व आतंकी गतिविधियों में उनकी मदद करने के आरोपित की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति में तीन कनाल व तीन मरला जमीन और एक मकान शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति जावेद अहमद डार की है और यह रेबन रमहामा सोपोर में है। जावेद अहमद डार के इस मकान का इस्तेमाल लश्कर और हिजबुल मजाहिदीन के आतंकियों द्वारा एक सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।

    इसी मकान में बैठ आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले और आम नागरिकों की हत्याओं से संबंधित कई वारदातों का षडयंत्र रचा और उन्हें अंजाम दिया। जावेद डार आतंकियों की हर प्रकार से मदद करता था।

    आतंकियों की मदद करने और आतंकी गतिविधियों में उसकी सलिंप्तता के आधार पर गत वर्ष सोपोर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम और सशस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज किए गए थे।

    उसके खिलाफ जांच के दौरान ऐसे कई सुबूत मिले जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह स्वेच्छा से आतंकियों का साथ देता था। प्रवक्ता ने बताया कि सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अदालत की अनुमति से उसकी संपत्ति जब्त की गई है।

    अब इस संपत्ति को बिना संबंधित प्रशासन की अनुमति से काई खरीद-बेच नहीं पाएगा और न इसके राजस्व रिकॉर्ड में कोई बदलाव किया जा सकेगा।