Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu-Kashmir Weather: पर्यटकों का इंतजार खत्म...सफेद चादर से ढकेगी घाटी, कश्मीर में आज होगी बर्फबारी; जानें मौसम का पूरा हाल

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 08:42 AM (IST)

    Jammu-Kashmir Weather Today भारत के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। लंबे इंतजार के बाद कश्मीर में हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव ने रंग दिखाया तो शनिवार को कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। शुक्रवार की रात से शनिवार तक कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है।

    Hero Image
    पर्यटकों का इंतजार खत्म, कश्मीर में आज होगी बर्फबारी

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu-Kashmir Weather Today: भारत के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है।

    ऐसे में कश्मीर में बर्फबारी होने से और ठंड बढ़ने की संभावनाए हैं। लंबे इंतजार के बाद कश्मीर में हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव ने रंग दिखाया तो शनिवार को कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुमे की नमाज में मांगी गई हिमपात की दुआ

    मौसम विभाग ने ऐसी ही उम्मीद 17 जनवरी की शाम को भी जताई है। श्रीनगर और जम्मू समेत प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। इससे दिन व रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

    इस बीच, कश्मीर में जुमे की नमाज के दौरान हिमपात की दुआ मांगी गई। श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में हजारों की संख्या में लोगों ने बर्फबारी होने की दुआ की।

    कश्मीर में आज होगी बर्फबारी

    मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की रात से शनिवार तक कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। हालांकि, यह बहुत कम ही हिमपात होगा।

    विभागीय अधिकारियों के अनुसार मध्य कश्मीर में गांदरबल जिले के सोनमर्ग और कारगिल के द्रास में हिमपात होने के 40 प्रतिशत आसार हैं। कुपवाड़ा जिले के गुरेज, बांडीपोरा, पहलगाम और कारगिल 25 से 30 प्रतिशत उम्मीद के साथ बर्फबारी के आसार हैं।

    जम्मू-कश्मीर में चार दिन बाद और बढ़ेगी ठंड

    गुलमर्ग और अनंतनाग जिले में ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात की 15 से 20 संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे। इसके बाद ऊंचे पर्वतीय इलाकों में अलग-अलग जगह हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।

    इस बीच, जम्मू कश्मीर में शुष्क सर्दी के कारण मौसम मनमाना व्यवहार कर रहा है। कश्मीर में रात का पारा काफी कम है तो दिन का तापमान सामान्य की अपेक्षा अधिक दर्ज किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Weather: सर्दी का सितम...जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड, कई फ्लाइट्स लेट; बारिश होने से और गिरेगा पारा

    कहां कितना रहा तापमान

    श्रीनगर में दिन का तापमान वर्ष के इस समय के सामान्य से करीब छह डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा था। शुक्रवार को यह 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

    वहीं, न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है और इस समय में रात का पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है। श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात से एक डिग्री और गिरा है। यह गुलमर्ग से भी ठंडा रहा। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री रहा।

    यह भी पढ़ें- ठंड दिखा रही तेवर: भीषण सर्दी से कांपे लोग, कोहरे की आगोश में जम्मू-कश्मीर; अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल