Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूल और कई सड़कें बंद; पढ़ें वेदर अपडेट
Jammu Kashmir Weather कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। शनिवार को घाटी के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हुई। सोनमर्ग अफरवट जोजिला साधनाटाप और अन्य ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई जबकि श्रीनगर समेत अधिकांश निचले इलाकों में तेज बारिश हुई। हिमपात और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई स्कूल और सड़कें बंद कर दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में शनिवार को मौसम के मिजाज और अधिक तीखे हो गए और सोनमर्ग, अफरवट, जोजिला, साधनाटाप तथा अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात जबकि श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में तेज वर्षा हुई। हिमपात व वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया।
कई क्षेत्रों में बंद कर दिए गए स्कूल
बांडीपोरा-गुरेज, कुपवाड़ा-करनाह, मुगल रोड तथा श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गए, जबकि गुरेज व तुलैल क्षेत्र के तमाम स्कूल बंद कर दिए गए। निचले इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते डल झील व झेलम समेत अधिकांश जलस्रोतों का स्तर बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल के इन 5 जिलों के लिए जरूरी सूचना, आज चलेगी आंधी-तूफान; मौसम विभाग का अलर्ट जारी
अलबत्ता, संबंधित विभाग के अनुसार, फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। इधर, जम्मू में भी दिनभर तेज हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा व तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
21 अप्रैल तक तीखे बने रहेंगे मौसम के मिजाज
मौसम के मिजाज 21 अप्रैल तक इसी तरह बने रहेंगे। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर रखी थी कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 18 अप्रैल से मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगे। शुक्रवार देर शाम से ही पहाड़ों पर हिमपात व निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि शुरू हो गई थी।
शोपियां तथा कुलगाम जिलों में कई स्थानों पर ओलावृष्टि से फलों को नुकसान पहुंचा। शनिवार तड़के अफरवट, सोनमर्ग, जोजिला पास, साधना टाप, राजदान टाप, गुरेज, तुलैल तथा अन्य ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। इन क्षेत्रों में चार से सात इंच ताजा बर्फ रिकॉर्ड की गई है।
यातायात के लिए बंद करने पड़े कई रोड
इससे बांडीपोरा जिले के गुरेज व तुलैल क्षेत्र में शनिवार को तमाम शैक्षणिक संस्थान प्रशासन ने एहतियान बंद रखे, जबकि बांडीपोरा-गुरेज, कुपवाड़ा-करनाह, श्रीनगर-लेह, मुगल रोड़ तथा उच्च पर्वतीय इलाकों के कुछ अन्य लिंक रोड यातायात के लिए बंद रहे।
वहीं, श्रीनगर समेत अधिकांश निचले इलाकों में दिनभर मूसलाधार बारिश का सिलसिला बिना रुके जारी रहा। संबंधित अधिकारियों के अनुसार झेलम नदी में पानी अभी खतरे के निशान से कम है।
यह भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा में भीषण गर्मी का प्रकोप, हिसार सबसे गर्म; तापमान पहुंचा 43 डिग्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।